-
पहले दो मैचों से हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अवसर मिला : रोहित
कैंडी । भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर एशिया कप के सुपर फोर में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाये। रोहिन हलांकि अपनी बल्लेबाजी को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आये। उन्होंने कहा कि वास्तव में मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश नहीं था। शुरुआत में कुछ घबराहट थी लेकिन एक बार जब मेरी नजर टिकी तो खेलना आसान हो गया।
रोहित ने कहा कि जब हम यहां आए तो हमें पता था कि विश्व कप के लिए हमारी टीम कैसी होने वाली है। एशिया कप के दो मैचों में हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अवसर मिला है। उन्होंने हार्दिक पंड्या और ईशान किशन की सराहना करते हुए कहा दोनो ने ही पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। साथ ही कहा कि हमें गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में और सुधार करना होगा।
वहीं नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा कि उनकी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि मध्य क्रम और बेहतर प्रदर्शन कर सकता था। हमने 30 रन कम बनाए और यदि मध्य क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो हम 260-270 बना थे। हमारे निचले क्रम के साथ ही गेंदबाजों ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!