- विश्वकप में उतरेंगे रोहित सहित तीन आईपीएल खिताब विजेता कप्तान

विश्वकप में उतरेंगे रोहित सहित तीन आईपीएल खिताब विजेता कप्तान

मुम्बई । अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपने संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी। इसका खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। विश्वकप में में कुल 10 टीमें भाग लेंगी।

3 हफ्ते में बदली 3 टीमें, अब वर्ल्ड कप 2023 में Rohit Sharma का हथियार  बनेगा ये खिलाड़ी, अपने दम पर भारत को बनाएगा चैंपियन
 इस विश्वकप में रोहित शर्मा , हार्दिक पंड्या सहित छह ऐसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी की है। इसमें से भी केवल तीन रोहित, पंड्या और वॉर्नर ही हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल खिताब जिताया है। रोहित ने जहां मुम्बई को पांच बार खिताब जिताया है। वहीं पंड्या ने गुजरात टाइटंस को एक बार और वॉर्नर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार खिताब जीताया था।  

ये भी जानिए...................

जहां शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित भारतीय टीम के भी कप्तान हैं। वहीं भारतीय टीम में शामिल
पंड्या, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी विश्वकप कप टीम में शामिल हैं। ये तीनो भी आईपीएल टीमों के कप्तान हैं। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को एक बार खिताब जिताया है. जबकि श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। वहीं केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल एडेन मार्करम और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे हैं। वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में खिताब जीता था। 
Rohit Sharma may become 4th batter to score 6000 runs in IPL and 250 sixes  record during MI vs KKR IPL 2023 match - रोहित शर्मा के पास दो बड़े रिकॉर्ड  बनाने

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag