- आतिशी ने की केंद्र की तारीफ

आतिशी ने की केंद्र की तारीफ

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी  आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स (के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्मित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स ही नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की भी मेजबानी करेगा। आतिशी ने शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा केंद्र सरकार ने पिछले 4 से 5 वर्षों में शानदार आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया है, 

G20 Summit 2023 India Atishi Praised Centre Government For Newly  Constructed ITPO Complex Host G20 | G20 Summit 2023 Delhi: आतिशी ने की  केंद्र की तारीफ, कहा- 'अब ITPO कॉम्प्लेक्स करेगा जी20 की मेजबानी'
जहां जी20 शिखर सम्मेलन  होगा। यह अब विभिन्न देशों के मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है। आतिशी ने कहा कि आईटीपीओ परिसर के आसपास एक एकीकृत पारगमन गलियारे का निर्माण न केवल क्षेत्र में दीर्घकालिक यातायात मुद्दों का समाधान करता है, बल्कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों की सुरक्षित आवाजाही भी सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को आईटीपीओ, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया था और दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा इसे अंजाम तक पहुंचाने का काम किया गया। 

ये भी जानिए...................
केंद्र ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को ब्रिटेन यात्रा के लिए मंजूरी दी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को तैयार करने के लिए एमसीडी ने भी अथक प्रयास किया है। भारद्वाज ने कहा कि जी20 के लिए किए गए प्रमुख कार्य मुख्य रूप से पीडब्ल्यूडी या एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। बता दें कि नई दिल्ली में जी20 सम्मेलन की तैयारी का काम लगभग पूरा हो गया है। नौ और 10 दिसंबर को आईटीपीओ कॉम्लेक्स में इस सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें दुनिया के करीब दो दर्जन देशों के प्रमुख या वहां के वीआईपी डेलीगेशन सम्मेलन में भागीदार बनेंगे। इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रगति मैदान में विशेष तौर पर किया गया है। 
राहुल अमेरिका जाते हैं, आतिशी इंग्लैंड, उन्हें गंभीरता से न लें, AAP नेता  के बयान पर हरदीप पुरी का पलटवार | Rahul goes to US, Atishi to England,  don't take them seriously,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag