- यात्रियों का सफर होगा सुहाना मेट्रो ने लॉन्च किया टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड

यात्रियों का सफर होगा सुहाना मेट्रो ने लॉन्च किया टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड

नई दिल्ली । जी-20 को लेकर दिल्ली मेट्रो भी पूरी तरह तैयारी में जुटी हुई है। भारत जी-20 की 9 और 10 सितंबर को मेजबानी कर रहा है। पूरी दिल्ली को सजाया जा रहा है। सिक्योरिटी को लेकर दिल्ली को अभेद्य किले के तौर पर तब्दील किया जा रहा है।, तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक दिल्ली मेट्रो जी-20 प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के साथ आम यात्रियों के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बेहतरीन सुविधा लेकर आई है। 

दिल्ली मेट्रो दे रही है G20 के लिए स्पेशल 'पर्यटक स्मार्ट कार्ड' | Delhi  Metro is issuing G20 special 'Tourist Smart Card' - Hindi Nativeplanet
इस कार्ड के जरिए यात्री पूरी दिल्ली की अनलिमिटेड यात्रा कर सकते हैं। पर्यटक 10 दिन तक राजधानी के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों से इस कार्ड को खरीद सकते हैं और कम पैसों में पूरी दिल्ली की यात्रा मेट्रो से कर सकते हैं । दिल्ली मेट्रो के टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बात करें तो ये दो तरह के होंगे। एक दिवसीय वैधता और तीन दिवसीय वैधता वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड हैं। एक दिवसीय वैधता वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की कीमत 200 रुपए, जबकि तीन दिन की वैलिडिटी वाला टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड 500 रुपए में मिलेगा। इसमें रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के 50 रुपए शामिल हैं। 

ये भी जानिए...................
दिल्ली मेट्रो दे रही है G20 के लिए स्पेशल 'पर्यटक स्मार्ट कार्ड' | Delhi  Metro is issuing G20 special 'Tourist Smart Card' - Hindi Nativeplanet
स्मार्ट कार्ड पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट आईएनए, कश्मीर गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटी, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, लाजपत नगर, बाराखंभा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, झंडेवालान, सुप्रीम कोर्ट, इंद्रप्रस्थ, अक्षरधाम, टर्मिनल 1 आईजीआई हवाई अड्डा, करोल बाग साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर, छतरपुर, कुतुब मीनार, हौज़ खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर पर टिकट काउंटर से मिलेगा इस टूरिस्ट कार्ड का फायदा ये होगा कि यात्री पहली मेट्रो सेवा से लेकर आखिरी मेट्रो सेवा तक बिना रोक-टोक के यात्रा कर सकेंगे। किसी भी स्टेशन पर प्रवेश/निकास, सिस्टम में ज़्यादा देर तक ठहरने, अधिक दूरी तक यात्रा करने आदि के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड पर कोई जुर्माना या अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो दे रही है G20 के लिए स्पेशल 'पर्यटक स्मार्ट कार्ड' | Delhi  Metro is issuing G20 special 'Tourist Smart Card' - Hindi Nativeplanet

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag