-
जी-20 के शाही मेहमानों के साथ डिनर करेंगे देश के 500 बिजनेसमैन
अंबानी, अडानी, एन चंद्रशेखरन सहित कई प्रमुखों को न्यौता
नई दिल्ली । जी20 को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। मेजबान भारत अपने शाही मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है। दुनियाभर से मेहमान जी20 समिट में शामिल होने भारत पहुंच रहे हैं। इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा भारत के कारोबार जगत के लोग भी बनने वाले हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से लेकर अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी तक इस समिट का हिस्सा हैं। देश के 500 बिजनेसमैन जी 20 के शाही मेहमानों के साथ डिनर करने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जी20 समिट के शाही मेहमानों के साथ डिनर के लिए देश के 500 कारोबारियों को आमंत्रित किया गया है। लिस्ट में मुकेश अंबानी , गौतम अडानी के साथ-साथ टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, भारती एयरटेल के फाउंडर-चेयरमैन सुनील मित्तल सहित देश के सभी बड़े कारोबारियों को जी20 मेहमानों के साथ डिनर के लिए आमत्रिंत किया गया। जी20 डिनर में देश के दिग्गज कारोबारियों का जमावड़ा लगने वाला है। 9 सितंबर को होने वाले जी 20 समिट के बाद डिनर में देश के टॉप बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं।
इस खास डिनर में अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख शाही मेहमान है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत जी20 देशों के राजनेता इसमें शामिल हो रहे हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर अपने दिग्गज कारोबारियों के साथ प्रधानमंत्री भारत में बिजनेस और निवेश का बड़ा विकल्प प्रस्तुत करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते है। भारत की लगातार बढ़ती अर्थव्यवस्था दुनियाभर के देशों को आकर्षित कर रही है। बता दें कि 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में जी 20 समिट होने वाली है। प्रगति मैदान के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम में इसका आयोजन होगा। समिट के बाद एक खास डिनर का भी आयोजन किया गया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!