- पाकिस्तान से आई भाभी ने जन्माष्टमी पर किया कुछ ऐसा जलने लगे पड़ोसी

पाकिस्तान से आई भाभी ने जन्माष्टमी पर किया कुछ ऐसा जलने लगे पड़ोसी

नई दिल्ली । पाकिस्तान के कराची से अवैध रूप से भारत आई महिला सीमा हैदर ने इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। भारत आने के बाद से सीमा अपने पति सचिन के साथ हिन्दू धर्म के हर त्यौहार को धूमधाम से मना रही हैं। अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सीमा हैदर सिर पर माता की चुनरी बांधे हुए राधा बनी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह कहती हैं, आज उनके जीवन में बहुत ही खास दिन, 
Seema Haider: पाकिस्तान से आई भाभी ने जन्माष्टमी पर किया कुछ ऐसा, जलने लगे  पड़ोसी - VIDEO Seema Haider celebrated Janmashtami in this way on her house  at Noida Video goes viral
ये भी जानिए..................
trending today Pakistani bhabhi Seema Haider dances with nanad bold video  viral| Video: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने ननद संग लगाए जानदार ठुमके, पड़ोसी  भी छत से लगे झांकने | Hindi News,
क्योंकि वह काफी धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना रही हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन मीणा के खिलाफ हो रही बयानबाजी को देखते हुए रबूपुरा के गांव आछेपुर में एक सर्वसमाज पंचायत का आयोजन होने था। हालांकि पुलिस ने पंचायत की अनुमति नहीं दी थी। पंचायत में पहुंचे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बाद में छोड़ दिया।  पंचायत में पहुंचे लोगों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि सीमा और सचिन के ऊपर तीखी टिप्पणी रोकी जाए, क्योंकि सरकारी जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं। अगर सीमा गलत है तो कानून अपना काम करे और उसको पाकिस्तान भेज दे। इससे पहले सीमा ने चंद्रयान की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग का जश्न मनाया था।  
Seema who came from Pakistan did something on Janmashtami

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag