- सनातन धर्म को संविधान में भी सम्मान दिया गया : रविशंकर प्रसाद

सनातन धर्म को संविधान में भी सम्मान दिया गया : रविशंकर प्रसाद

उदयनिधि के बयान पर राहुल और सोनिया चुप्पी तोड़े 
नई दिल्ली । डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर राजनीति गर्म है। भाजपा डीएमके नेता और सीएम स्टालिन को घेरने पर जुट गई है। इस बीच भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। सनातन धर्म विवाद पर भाजपा नेता प्रसाद ने कहा कि भारतीय संविधान में भगवान राम, कृष्ण, अर्जुन, नटराज और हनुमान की तस्वीरें हैं और डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरू, बीआर अम्बेडकर और अन्य लोगों के उस पर हस्ताक्षर भी हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को संविधान में भी सम्मान दिया गया है।

ये भी जानिए..................
Sanatan Dharma Row: 'सोनिया गांधी संविधान भूल चुकी हैं.. राहुल गांधी  पढ़ते-लिखते नहीं..' कांग्रेस पर रविशंकर का हमला, ravi-shankar-prasad-attack-on-sonia-gandhi-rahul-gandhi-on  ...
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी को उदयनिधि के साथ जूनियर खरगे के बयान पर भी अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि नेहरू का हर बात में जिक्र करने वालों को ये जानना होगा कि संविधान पर जवाहरलाल नेहरू के भी हस्ताक्षर हैं। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी उदयनिधि के बयान पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष अब कुछ बोलने को तैयार नहीं है। राहुल, नीतीश और लालू से देश का सनातन पाई-पाई का हिसाब लेगा और उन्हें चुप्पी तोड़नी ही होगी। 

संविधान में भी सनातन का सम्मान, नेहरू और अम्बेडकर के भी हस्ताक्षर; उदयनिधि  मामले में BJP का कांग्रेस पर वार - Udayanidhi sanatan case BJP attacks  Congress said ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag