- भागवत के बयान पर राजद का पलटवार, मोदी सरकार से कहना चाहिए

भागवत के बयान पर राजद का पलटवार, मोदी सरकार से कहना चाहिए

नई दिल्ली । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि समाज में भेदभाव मौजूद रहने तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। भागवत के बयान के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पलटवार कर कहा कि उन्हें केंद्र से जाति जनगणना पर सहमत होने के लिए कहना चाहिए। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, जब भागवत आरक्षण की बात करते हैं, तब मुझे लगा कि आज सूरज किस दिशा से उग आया है, क्योंकि ये अलग-अलग विचारधारा वाले लोग हैं। मुझे ख़ुशी हुई कि कम से कम उन्होंने भारत के संविधान के अनुसार सोचना शुरू कर दिया।

आरएसएस प्रमुख भागवत को सरकार से जाति जनगणना के लिए कहना चाहिए : मनोज झा |  न्यूज़क्लिक
उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधकर कहा, भागवत जी आप अपने संगठन को सांस्कृतिक संगठन कहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, यह पूरी तरह से एक राजनीतिक संगठन है और सरकार चलाता है। केंद्र की मोदी सरकार एक मुखौटा है। झा ने पूछा कि अगर आपको सोचना है, तब आपको सरकार को बताना होगा कि वह जाति जनगणना पर चुप क्यों है? उन्होंने सवाल किया कि क्या भागवत को सीवर साफ करने वाले लोगों की स्थिति का पता नहीं है?
RJD On Mohan Bhagwat: मोहन भागवत के बयान पर बिहार में छिड़ी जुबानी जंग, RJD  और BJP आमने-सामने, rjd-attack-on-rss-chief-mohan-bhagwat -statement-bjp-supported
राजद नेता ने कहा कि ऐसा क्यों है कि इतने वर्षों के बाद भी उनकी स्थिति नहीं बदली है? सिर्फ बात करने से नहीं होगा। आपको सोचने और सरकार से कहने की जरूरत है कि उसे जाति जनगणना के लिए हां कहना चाहिए और अत्याचार की राजनीति को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। अन्यथा, हम सोचेंगे कि आपका बयान हेडलाइन मैनेजमेंट के लिए राजनीतिक दबाव के तहत है।

RSS Does Not Control PM Modi And VHP Says Mohan Bhagwat In Jabalpur Of MP  ANN | Jabalpur: संघ प्रमुख मोहन भागवत का PM मोदी और VHP पर बड़ा बयान,  बोले-RSS नहीं

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag