- सरकंडा पुलिस की छापामार कार्यवाही, दो सटोरिये गिरफ्तार

सरकंडा पुलिस की छापामार कार्यवाही, दो सटोरिये गिरफ्तार

2080 नगद सहित सट्टा-पट्टी जप्त
बिलासपुर । अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो सटोरियों को सरकंडा पुलिस ने रंगे हाथ सट्टा-पट्टी केधर-दबोचा। सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है की पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुआ सट्टा पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार के निर्देशन पर थांना सरकंडा से एक टीम पतासाजी हेतु लगाया है, जो आज टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर साई मंदिर के पास लिंगियाडीह से आरोपी राजेंद्र 



यादव पिता स्वर्गीय प्यारे लाल यादव उम्र 48 साल निवासी लिंगियाडीह गायत्री मंदिर के सामने सरकंडा बिलासपुर के कब्जे से लिखा सट्टा-पट्टी नगदी रकम 950 रुपए एवं एक नीले रंग का डॉट पेन तथा आरोपी ईश्वर उर्फ डायना साहू पिता लीलाराम साहू उम्र 28 साल निवासी उमसागर तालाब के पास बहतराई सरकंडा बिलासपुर के कब्जे से लिखा सट्टा-पट्टी नगदी रकम 1130 रुपए एवं एक नीले रंग का डॉट पेन जप्त किया गया।गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र यादव पिता प्यारे लाल यादव उम्र 48 वर्ष निवासी लिंगियाडीह सरकंडा, ईश्वर उर्फ डायना साहू पिता लीलाराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी बहतराई सरकंडा। दोनो आरोपी के विरुद्ध 6 छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag