-
माफिया मुख्तास अंसारी को सता रहा अपनी मौत का डर, सुरक्षा के लिए लगाई गुहार
बांदा । माफिया मुख्तास अंसारी को अपनी हत्या का डर सता रहा है। मुख्तार अंसारी को लग रहा है कि जेल में बंद रहते हुए ही उसकी हत्या हो सकती है। दरअसल माफिया अंसारी की विशेष न्यायाधीश दिनेश चौरसिया की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। ये पेशी तीन मामलों में हुई है।
पेशी के दौरान अंसारी ने आशंका जाहिर की जेल में उसकी हत्या की जा सकती है। अंसारी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि जेल में सुरक्षा के इंतजाम किए है। इसके साथ ही अंसारी ने सोनभद्र से ट्रांसफर होकर बांदा जेल में आए एक सिपाही से खुद को खतरा बताया है। पेशी के दौरान अंसारी ने जेल प्रशासन पर ही गंभीर आरोप लगाए है। आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन उसकी हत्या करवा सकता है। अपनी जान को खतरा देखकर माफिया ने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि मुख्तार अब भी माफिया अतीक अहमद की हत्या के सदमे में है।
बता दें कि अंसारी ने बैजनाथ महाविद्यालय, सरवां को विधायक निधि से लाखों रुपये दिए थे। जांच में विद्यालय की खतौनी फर्जी पाई गई। इस मामले में मुख्तार अंसारी सहित विद्यालय के प्रबंधक सहित छह लोगों को आरोपित बनाया गया। उसपर कई अन्य मामले भी दर्ज है।
बता दें कि एमपी एमएलए की विशेष अदालत के सिविल जज सीनियर डिविजन श्वेता चौधरी की अदालत में मुख्तार अंसारी की पेशी बुधवार को नहीं हो सकी। इसके पीछे कारण बताया गया कि लिंक नहीं जुड़ने के कारण ये पेशी नहीं हुई है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!