- सिर्फ 8 बार बर्थडे बनाया और ‎मिल गई ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में जगह

सिर्फ 8 बार बर्थडे बनाया और ‎मिल गई ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में जगह

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में एक ऐसा ‎खिलाड़ी भी शा‎मिल हुआ है ‎जिसने अभी तक केवल 8 बार ही अपना जन्म‎दिन से‎लिब्रेट ‎किया है। यह ‎खिलाड़ी है सीन एबॉट, ‎जिन्हें ऑस्ट्रे‎लिया की टीम में शा‎मिल ‎किया गया है। बता दें ‎कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है।


 भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच होगा। 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। सीन एबॉट दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, ‎जिनका जन्म लीप डे यानी 29 फरवरी को हुआ है। एबॉट का जन्म 29 फरवरी 1992 को ऑस्ट्रेलिया के विंडसर में हुआ था। तेज गेंदबाज के साथ ही एबॉट निचले क्रम के काफी उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल किया गया है। सीन एबॉट वर्ल्ड कप में खेलने वाले ऐसे पहले क्रिकेटर होंगे जिसका जन्म 29 फरवरी को हुआ है। 
ये भी जानिए...................



बता दें ‎कि लीप ईयर हर चार साल पर आता है। यानी 1992 में जन्मे एबॉट ने अभी तक सिर्फ 8 बार ही अपना बर्थडे मनाया है। 2024 में वह 9वीं बार जन्मदिन मनाएंगे। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एल्फ गोवर और ऑस्ट्रेलिया के गैविन स्टेवेन्स दो ही ऐसे टेस्ट क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म लीप डे पर हुआ है। 31 साल की सीन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 वनडे और इतने ही टी20 खेले हैं। वनडे में उनके नाम 14 विकेट पर 140 रन हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 49 रनों की है। गेंदबाजी में

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag