- 12 छापो में 17 लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाते आबकारी विभाग ने 1 कार सहित 1.25 लाख की शराब जब्त की

12 छापो में 17 लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाते आबकारी विभाग ने 1 कार सहित 1.25 लाख की शराब जब्त की

इन्दौर कलेक्टर इलैयाराजा टी और आबकारी सहायक आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में हुई कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीमों ने पलासिया, भोई मोहल्ला, मालवामील, राजमोहल्ला, छावनी, बंबई बाजार, काछी मोहल्ला, सांवेर, महू और देपालपुर में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कुल 12 स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी। इसमें देशी-विदेशी और महुआ शराब शामिल थी।

ये भी जानिए.........



 टीम ने एक कार में भी शराब की तस्करी पकड़ी, जिस आधार पर कार को भी जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई शराब की कुल कीमत करीब 1.25 लाख है। इसमें 17 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सहायक आयुक्त खरे ने बताया कि आगामी चुनावों के मद्देनजर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag