- जी20 में चीनी डे‎लिगेशन ने चेक नहीं करने दिया बैग, घंटों चला था ड्रामा

जी20 में चीनी डे‎लिगेशन ने चेक नहीं करने दिया बैग, घंटों चला था ड्रामा

नई दिल्ली । ‎दिल्ली में आयो‎ति जी20 समिट के दौरान होटल ताज पैलेस में घंटो हंगामा चला था। हालां‎कि बाद में इसका खुलासा हुआ ‎कि चीनी डे‎लिगेशन अपना बैग चेक नहीं करने दे रहा था। वहां पर सुरक्षा एजेंसियों के बीच चाइनीज डेलिगेशन का एक बैग पहेली बना रहा। क्योंकि उस बैग की चेकिंग नहीं करवाई जा रही थी। एजेंसियों ने उस बैग की चेकिंग के बिना उसे अंदर ले जाने की परमिशन नहीं दी। सूत्रों के मुताबिक 8 सितंबर को जब एक चाइनीज डेलिगेशन ताज होटल में पहुंचा था तो उनके पास बैग थे 



जिन्हें चेकिंग के लिए कहा गया। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक चाइनीज डेलिगेशन एक बैग लेकर आया था। पुलिस ने उन्हें बैग चेक करवाने के लिए कहा तो उन्होंने बैग चेक करवाने से इनकार कर दिया। काफी देर तक पुलिस उस चाइनीज डेलिगेशन को समझाती रही, लेकिन वह नहीं माना। उसके बाद डेलिगेशन का एक सदस्य वापस चाइनीज एंबेसी लौट गया। एक मी‎डिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राजनयिक प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षाकर्मियों ने बैग को अंदर जाने दिया। हालांकि, कमरे में पहुंचने पर एक स्टाफ सदस्य ने बैग में कुछ ‘संदिग्ध उपकरण’ होने की सूचना दी। 
ये भी जानिए...........





तुरंत ही कर्मचारियों के वरिष्ठों को सतर्क किया गया, उन्होंने त्वरित परामर्श किया और टीम से बैगों को स्कैनर के माध्यम चेक करने के लिए कहा। पुलिस के मुताबिक इसके बाद जो भी चाइनीज डेलिगेशन आया उन्होंने अपने सब बैग चेक करवाए। लेकिन जिस बैग की चेकिंग के लिए दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कहा था उस बैग में क्या था ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। कथित तौर पर तनावपूर्ण गतिरोध तब उत्पन्न हुआ जब सुरक्षाकर्मियों ने चाइनीज डेलिगेशन को अपने बैग को स्कैन करने के लिए मनाने की कोशिश की क्योंकि यह ‘अनिवार्य जांच’ थी। ले‎किन वे उस बैग को ‎बिना जांच कराए ही ले जाने में सफल हुए जो अब तक पहेली बना हुआ है। 



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag