- जेसी सप्ताह के छठवें दिन सांई दृष्टि पहुंची क्लब की सदस्याएं

जेसी सप्ताह के छठवें दिन सांई दृष्टि पहुंची क्लब की सदस्याएं

 गुना-।     जेसी सप्ताह के छठवें दिन जेसी शक्ति क्लब के सदस्यों ने रोटरी साईं दृष्टि स्कूल के दृष्टिहीन बच्चों के बीच पहुंचकर अपना राष्ट्रीय का जश्न मनाया। यह प्रोजेक्ट जेसीआई शक्ति की सदस्य जेसी मोना जैन द्वार स्पॉन्सर किया गया है। इस मौके पर क्लब की सदस्याओं ने स्कूल के दृष्टिहीन बच्चों से केक कटवाया।


ये भी जानिए...................

 साथ ही उन बच्चों को ऊनी कपड़े, भोजन और शीतल पेय वितरण भी किया गया। जेसीआई शक्ति की कोषाध्यक्ष स्वाति जैन, ईवाएम डे कॉर्डिनेटर अंजलि जैन द्वारा भी नकद राशि और अंध बच्चों की शिक्षा के लिए दिया गया। प्रोजेक्ट की   प्रायोजक अंजलि जैन और मोना जैन रही। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्वेता बिंदल, सचिव मनीषा बिंदल, कोषाध्यक्ष स्वाति जैन,  मीना मित्तल, भावना जैन, अंजलि जैन, रक्षा जैन, शालू जैन, अर्पिता देव, रीमा यादव,  ज्योति सोलंकी, सविता गर्ग उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag