-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को आएंगे भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा में घर-घर बांटे पीले चावल,
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे भोपाल के जम्बूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आ रहे हैं। इसी को लेकर शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा में घर-घर जाकर पीले चावल बांटे और आयोजन में पहुंचने का निमंत्रण दिया। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 107वीं जयंती पर 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित किया गया है। इस महाकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को पार्टी को विजयश्री दिलाने का संकल्प दिलायेंगे। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन में प्रदेश भर से पार्टी के 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता आयेंगे।
- घर-घर बांटे पीले चावल, कार्यकर्ता महाकुंभ में पहुंचने का दिया निमंत्रण
मंत्री सारंग ने छोला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर क्षेत्र और गौतम नगर में घर-घर पहुंचकर 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में पधारने के लिये रहवासियों में पीले चावल व निमंत्रण पत्र बांटे। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया। मंत्री सारंग ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। इसी तारतम्य में नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में पीले चावल व आमंत्रण पत्र वितरित किये जा रहे हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!