-
चुनावों के पूर्व राजपूत करणी सेना ने भी हुंकार टिकटों में हिस्सेदारी से लेकर अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
गुना-। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले करणी सेना ने हुंकार भरी है। करणी सेना ने बीजेपी और कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज के लिए 50 टिकटों की मांग की है। इसके अलावा सरकार से एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की है। दरअसल अपनी विभिन्न मांगों को श्री राजपूत करणी सेना प्रदेशभर में स्वराज स्वाभिमान केसरिया यात्रा निकाल रही है। शनिवार को गुना पहुंची यात्रा के तहत करणी सेना के पदाधिकारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपन नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें करणी सेना के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन में राजपूत करणी सेना ने मांग की कि विधानसभा चुनावों में भाजपा-कांग्रेस उन्हें 50 टिकट दिए दे। इसके अलावा एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाए, क्षत्रिय समाज के इतिहास के साथ छेडख़ानी ना हो, इसके लिए कानून बनाया जाए। ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजस्थान की तर्ज पर प्रमाण पत्र बनाने में आय स्रोतों में तुरंत सरलीकरण लागू हो, इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार केंद्र को समान सरलीकरण की सिफारिश करे। जिससे कि सवर्ण समाज के गरीब तबके के लोगों को नौकरी और शिक्षा में अधिक अवसर मिल पाएं। इसके अलावा पंचायत राज्य चुनाव में ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू हो, जिससे गरीब सवर्ण जाति के लोगों की लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी बढ़ सके। वहीं जिले में अभी सूखे की स्थिति है। किसानों के हाल बेहाल है, जल्द से जल्द सर्वे करा कर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाए
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!