-
दूषित पानी पीने से तीन ने गवांई अपनी जान, आधा सैकड़ा से अधिक लोग गंभीर बीमार
टीकमगढ़। जिले की टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बड़ागांव तहसील के समीपस्थ ग्राम अमरपुर में इन दिनों मौसमी बीमारियों ने डेरा डाल दिया है। जबकि बड़ागांव बीएमओ के पिता स्थानीय भाजपा विधायक के निज सचिव है जिसके चलते वह इस सारे घटनाक्रम से बचना चाहते हैं और उन्होंने शनिवार को मीडियाकर्मियों के मोबाइल फोन रिसीव नहीं करके यह साबित कर दिया है कि उन्हें किसी भी स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बीमारियों से कोई सरोकार नहीं हैै। इस बीमारी के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बड़ागांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमरपुर में इन दिनों उल्टी-दस्त के रोग ने अपना उग्ररूप दिखाना शुरू कर दिया है जिसके चलते यहां दो दिन में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सूत्रों की मांने तो यह दर्दनाक घटना दूषित पानी के सेवन से हुई बताई जा रही है। इसके साथ ही गांव में आधा सैकड़ा से अधिक लोग इससे गंभीर बीमार बताए जा रहे है। हालांकि शासन व प्रशासन के कागजों में बीमार व्यक्ितयों का उपचार किया जा रहा है।
यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को आनन फानन में अमरपुर ग्राम में डेरा डालना पड़ा। इस सारे घटनाक्रम की पुष्िट इस वजह से नहीं हो पाई कि बड़ागांव स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बीएमओ शांतनु दीक्षित ने किसी भी मीडिया कर्मी का कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बावजूद कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार तथा सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में उल्टी दस्त की शिकायत होने पर 14 सितम्बर को ग्राम में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया। ग्राम में घर-घर भ्रमण कर टीम द्वारा सर्वे किया गया इसके साथ ही उल्टी दस्त के मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें लगभग 59 मरीजों को देखा गया, जिनमें उल्टी दस्त के 15 मरीज, दस्त के 30 मरीज पाए गए एवं 14 मरीज बुखार सर्दी जुकाम खांसी के देखे गये एवं उनका उपचार किया गया। इसके साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में स्वास्थ्य टीम 24 घंटे तैनात है।
जिले के अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। मेरे द्वारा रविवार को ग्राम अमरपुर पहुंचकर इस सारे घटनाक्रम की जानकारी एकत्रित की जाएगी, साथ ही मृतक एवं गंभीर बीमारियों से जूझ रहे परिवारों से मुलाकात कर उनके हालचाल की जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा इस सारे घटनाक्रम की जानकारी कांग्रेस प्रदेश संगठन सहित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दी जाएगी।
-यादवेन्द्र िसंह बुन्देला, पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!