नरसिंहपुर । आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 की तैयारी के क्रम में जिला पंचायत नरसिंहपुर के सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र से जुड़े सभी दलों का प्रशिक्षण एसएलएमटी डॉ. मनीष कुमार अग्रवाल और डॉ. चन्द्रशेखर राजहंस द्वारा शनिवार को प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में व्यय अनुवीक्षण के जिला नोडल अधिकारी श्री पवन बघेल, जिला कोषालय अधिकारी और प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी श्री राजेश तिवारी मौजूद थे। प्रशिक्षण में प्रेजेंटेशन की मदद से निर्वाचन व्यय संधारण के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षकों और लेखा दलों को लेखा रजिस्टर और फोल्डर ऑफ एविडेंस के बारे में बताया गया।
साथ ही उड़नदस्ता दल और स्थैतिक निगरानी दलों को भी निर्वाचन अपराधों और आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विधानसभा निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी गयी है। साथ ही एनकॉर एप्लीकेशन में ऑनलाइन लेखा जमा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। व्यय निगरानी के लिए गठित समस्त दल निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी किए जाने की तिथि से कार्य प्रारंभ कर सकेंगे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!