::कांग्रेस का आरोप नाला टेपिंग में हुए भ्रष्टाचार का प्रकृति ने दिया प्रमाण::
इन्दौर /कल शाम से इंदौर में मूसलाधार पानी का सिलसिला जारी है देर रात होते होते शहर के घने इलाको में पानी भर गया। भारी बारिश के चलते पूरे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। शहर के लगभग सभी सिवरेज चेंबर चौक थे जिसके चलते बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाने से सड़के तथा जनता के घरों में कमर तक पानी भरा गया। निचली बस्तियों का तो बहुत ही बुरा हाल था। कल रात से इंदौर शहर कांग्रेस के पदाधिकारी, विधायकगण और पार्षद जनता की सहायता करते रहे। कई जगहों पर भारी जल जमाव होने पर निगम के अमले से भी सहयोग नहीं मिला।नाला टेपिंग और सिवरेज व्यवस्था पर 1500 करोड़ से अधिक राशि खर्च कर देने के बाद भी जरा सी बारिश में शहर जलमग्न हो जाता है जबकि कल से शहर में मूसलाधार पानी गरीबों के लिए आफत बनकर बरस रहा है, जिसने इंदौर नगर निगम प्रशासन की आपदा प्रबंधन व्यवस्था की फिर पोल खोल कर रख दी है उपरोक्त आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजेश चौकसे एवं संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा की भाजपा सरकार की ५०% कमीशन खोरी की सरकार ने विकास के नाम इंदौर शहर का बंटाधार कर दिया है।
जनता के सहयोग से स्वच्छता का श्रेय लेने वाली भाजपा उसके पीछे करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रही है जिसका प्रमाण आज प्रकृति ने दिया। संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा की नगर निगम में 110 इंजीनियर सहित 200 अधिकारियों पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। बड़े प्रोजेक्ट में लाखों रुपए खर्च कर कंसलटेंट नियुक्त होते हैं, लेकिन फिर भी शहर छ:- सात इंच बारिश में डूब रहा है। अब लोग यह कहने लगे हैं कि इधर-उधर की बात मत कर यह बता शहर कैसे डूबा… ? अमृत एवं जेएनएनयूआरएम प्रोजेक्ट व नाला टेपिंग में एक मुश्त 1500 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं, तो स्टार्म वाटर लाइन पर हर साल 15 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण के बाहर है। बीआरटीएस पर करीब 280 करोड़ रुपए में स्टार्म वाटर लाइन डाली, लेकिन हर साल पानी भर जाता है। अन्य सड़कों के भी यही हाल है।
औसतन 70 हजार वेतन, गाड़ी ड्रायवर अलग, आइएएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को छोड़ दें तो भी 200 अधिकारियों की टीम है। सीनियर इंजीनियर का वेतन करीब 1 लाख 10 हजार तो जूनियर का 80 हजार है।औसतन एक व्यक्ति का वेतन 70 हजार रुपए है,जिससे साफ है कि करीब डेढ करोड़े तो वेतन भुगतान होता है। इसके अलावा, गाड़ी, ड्रायवर व अन्य स्टाफ अलग है। इतना बड़ा खर्च होने के बाद भी निगम का अमला शहर के डूबने जैसी स्थिति में सुधार नहीं कर पा रहा है। शहर डूब रहा है तो जिम्मेदार जनकार्य विभाग, ड्रेनेज सेक्शन पर सवाल उठना लाजिमी है। थोड़ी सी बारिश में ही शहर डूब रहा है। निचली बस्तियां जलमग्न हो रही है।बीआरटीएस पर एमआर-9 चौराहे के पास, स्मार्ट सिटी की पहली सड़क पर मालगंज चौराहे के पास, विजय नगर व सयाजी चौराहे के पास, एमआर- 11 पर राजीव गांधी चौराहे के पास एरोड्रम रोड पर रामचंद्र नगर, विंध्याचल नगर जैसे पाश कालोनियां, के साथ खातीपुरा,रानीपुरा,बजरिया,सोमनाथ की चाल,अमर टेकरी,टापू नगर और अनेक इलाके पानी-पानी हो रहे हैं तो इसके लिए किसे जवाबदार इंदौर नगर निगम का भ्रष्टाचार है। प्रदेश सचिव राजेश चौकसे ने कहा की शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए जिसको देखते हुए इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा,कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री ने सभी कांग्रेस ब्लॉक मंडल,सेक्टर एवं मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों को जनता की सहायता के लिए तत्पर रहने के निर्देश जारी करे पूर्व मंत्री एवं राऊ विधायक जीतू पटवारी ने इंदौर नगर निगम से सहायता नही मिलने पर अपने समर्थको के साथ चौक सिवरेज खुलवाने के साथ बचाव कार्य में क्षेत्रीय जनता को जरूरी मदद पहुंचाने के लिए कमर तक भरे पानी में कार्य करते रहे है जरूरी राहत सामग्री में भोजन के पैकट, दवाइयां,और गर्म कंबल बाटे गए ।
ये भी जानिए...................
विधानसभा क्षेत्र क्र 1 के विधायक संजय शुक्ला अपने सहयोगियों के साथ बाणगंगा,रामचंद्र नगर,कालानी नगर,नागिन नगर,चंदन नगर,एयरपोर्ट रोड सहित 70 से अधिक कालोनियों में संघन दौरा कर क्षेत्र की जनता के साथ प्राकृतिक आपदा में बचाव कार्य करते हुए सहयोग दे रहे थे। विधानसभा 2 में इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे,पार्षद राजू भदौरिया,धर्मेंद्र मौर्य,अमित पटेल,विधानसभा में दीपक महेश जोशी के सहयोगी,विधानसभा 4 में राजा मांधवानी,अक्षय कांति बम,विधानसभा 5 में सत्यनारायण पटेल,अमन बजाज अपने साथियों के साथ आपदा बचाव कार्य में तत्परता से लगे रहे। सभी विधानसभाओं में कांग्रेस नेताओ जरूरत मंद परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की गई। इंदौर शहर कांग्रेस कार्यालय से कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री द्वारा 15 हजार भोजन के पैकट बनवाए गए है जो पूरे शहर में वितरित किए जाएंगे।