-
सड़कों पर हरियाली बनाए रखने में लगेंगे दो एसटीपी तैयारी शुरू
नई दिल्ली । जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लाखों पौधे और गमले कई विभागों के द्वारा लगाए गए थे। इससे राष्ट्रीय राजधानी में हरियाली काफी बढ़ गई है। इसे बचाए और बनाए रखने के स्थायी प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके लिए नई दिल्ली जिला प्रशासन दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने जा रहा है, जिससे इन पौधों को समय से पानी दिया जा सकेगा। साथ ही फव्वारों को भी पर्याप्त पानी मिलेगा। नई दिल्ली जिला प्रशासन ने जी-20 के दौरान सभी विभागों से समन्वय कर दिल्ली को सजाने-संवारने में लगा रहा। अब अधिकारियों का कहना है कि उस समय बाढ़ के कारण कार्य की गति काफी कम हो गई थी।
बाढ़ का पानी उतरते ही सभी विभाग जोर-शोर से जी-20 की तैयारी में जुट गए। पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, नगर निगम, डीडीए, एनडीएमसी द्वारा पौधारोपण और गमले लगाने शुरू किए गए। इसी दौरान कई फव्वारे भी बनाए गए। वहां पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आनन-फानन में 15 बोरवेल बनाए गए। इसमें छह धौलाकुआं से एनएसजी जंक्शन तक, तीन भारत मंडपम के आसपास, तीन एनडीएमसी क्षेत्र में और दो बोरवेल पालम टेक्नीकल एरिया में बनाए गए। जिला प्रशासन का कहना है कि भविष्य में इन बोरवेल को बंद कर दिया जाएगा। इसके बदले में 200-200 किलोलीटर प्रतिदिन (केएलडी) के दो एसटीपी लगाए जाएंगे।इसमें एक धौलाकुआं से एयरपोर्ट वाले रास्ते पर आरटीआर फ्लाईओवर के नीचे और दूसरा एसटीपी मेहरम नगर में पुलिस कालोनी के पास लगाया जाएगा। इससे पौधों और फव्वारों को पानी की आपूर्ति की जाएगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!