-
इराक में बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन चरवाहों की मौत
बगदाद । इराक के मध्य प्रांत सलाहुद्दीन में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक ही परिवार के तीन चरवाहों की मौत हो गई। कर्नल मोहम्मद अल-बाजी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब चरवाहे अपनी भेड़ों को प्रांत के उत्तरी हिस्से में अल-ईथ शहर के पास एक जंगली इलाके में ले गए। इराकी सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की, उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का मानना है कि बम चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने लगाया था।
प्रांतीय राजधानी तिकरित से लगभग 60 किलोमीटर पूर्व में स्थित अल-ईथ क्षेत्र एक विशाल रेगिस्तान है, जहां चरवाहे रहते हैं और इसका इस्तेमाल आईएस आतंकवादी अपने गुरिल्ला हमलों के लिए लॉन्चिंग पैड के रूप में भी करते हैं। आईएस की 2017 में हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!