-
मुआवजे की मांग को लेकर युवक की अर्थी रोक धरना देना कॉग्रेस नेता को पड़ा महंगा
भोपाल। नरेला विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के साथ अन्ना नगर इलाके में दुर्व्यवहार कर झूमाझटकी किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि अन्ना नगर में रहने वाला 28 वर्षीय दीपेंद्र बिजली का काम करता था। शनिवार रात वह घर में ही बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान करंट का जोरदार झटका लगने से वह बेसूध होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगो की मदद से परिवार वाले उसे तुरंत ही इलाज के लिये जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही दीपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
रविवार को मृतक के परिवार और रहवासी उसका शव अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर जा रहे थे। रास्ते में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला मृतक के परिवार वालों से मिले और मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग को लेकर अर्थी रोक कर सड़क पर धरने पर बैठ गए। इसे लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोगो में गुस्सा फैल गया और उन्होंने मनोज शुक्ला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए झूमाझटकी कर दी। हंगामे के बीच लोग अर्थी लेकर शमशान घाट की तरफ रवाना हो गए। पूरे मामले में मनोज शुक्ला का कहना है,
कि वह पीड़ित परिवार की मदद और उन्हें मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। लेकिन अन्ना नगर में भाजपा समर्थित गुंडो ने उनकी आवाज को दबाने की कोशिश करते हए हंगामा कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। शुक्ला का आरोप है की उनके साथ गाली गलौज करने वाले आरोपी आदतन गुंडे हैं, और एक मंत्री के इशारे पर उन्होंने यह सब किया है। हालांकि इस मामले की शिकायत उन्होनें अभी तक पुलिस थाने में नहीं की है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जो शहर भर में चर्चा का विषय बना रहा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!