- वनडे सीरीज में अश्विन के चयन को लेकर आप‎त्ति

वनडे सीरीज में अश्विन के चयन को लेकर आप‎त्ति

नईदिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्वदेश में वनडे सीरीज खेलना है। यह टीम इंडिया की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है। इस सीरीज के लिए लंबे समय से बाहर चल रहे 37 साल के स्पिनर आर अश्विन को टीम में जगह दी गई है। चयनकर्ताओँ को इस फैसले पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाया है क्योंकि युजवेंद्र चहल बाहर बैठे हैं। विश्व कप में आखिरी बार खेलने का सपना संजोय अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यहां क्लब स्तर के 50 ओवर के मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी कर अच्छा अभ्यास किया। हरफनमौला अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद अश्विन को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
Former chief selector Kiran More Questions Ravichandran Ashwin Selection  for Asia Cup? Axar Patel to be included - पूर्व चीफ सलेक्टर ने एशिया कप के  लिए अश्विन को चुनने पर उठाए सवाल,


37 साल के अश्विन को अगर विश्व कप के 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया जाता है तो वह 2011 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम के दूसरे सदस्य होंगे जो आगामी वैश्विक टूर्नामेंट में खेलेंगे। अश्विन और विराट कोहली 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय स्टार बनने के बाद भी क्लब क्रिकेट को हमेशा महत्व दिया है। वह मंगलवार को यहां टीएनसीए वीएपी ट्रॉफी में यंग स्टार्स क्रिकेट क्लब के खिलाफ मायलापुर रिक्रिएशनल क्लब ए के लिए मैदान पर उतरे। अश्विन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 285 रन बनाये। अश्विन ने 17 गेंद में 12 रन का योगदान दिया।
ये भी जानिए..................................
R Ashwin Stats: इंटरनेशनल क्रिकेट में इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं  रविचंद्रन अश्विन, बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान | ? LatestLY हिन्दी

लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग स्टार्स की टीम 48वें ओवर में 257 रन पर आउट हो गई। अश्विन ने इस दौरान 10 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया। डिरान वीपी ने 59 रन पर 4 विकेट लिए जिससे मायलापुर रिक्रिएशनल क्लब ए ने 28 रन की जीत हासिल की। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को मोहाली में पहला एकदिवसीय खेलेगी। श्रृंखला के दो अन्य मैच 24 सितंबर को इंदौर और 27 सितंबर को राजकोट में खेले जायेंगे।
रविचंद्रन अश्विन बोले- सुबह 11.30 बजे शुरू होने चाहिए वर्ल्ड कप मैच

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag