- ऑफिस में सहकर्मियों पर खांसने वाले कोरोना सं‎क्र‎मित को हो गई जेल

ऑफिस में सहकर्मियों पर खांसने वाले कोरोना सं‎क्र‎मित को हो गई जेल

सिंगापुर । दुनिया में अभी भी कोरोना का खौफ बरकरार है। यही वजह है एह‎तियात नहीं बरतने पर एक शख्स को जेल की हवा खानी पड़ रही है। हालां‎कि इसके बचाव के लिए 6 फीट की दूरी और खासते समय रूमाल का उपयोग बेहद अहम है, ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके। एह‎तियात नहीं बरतने पर सिंगापुर में 64 वर्षीय भारतीय मूल के एक शख्स को दो सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है। जानकारी के मुताबिक शख्स की पहचान तमिलसेल्वम रमैया के रूप में हुई है।

सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को कोविड संक्रमित होने के दौरान दूसरों पर  खांसने पर जेल - News Nation

 उन पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर अपना मास्क निकालकर अपने सहकर्मियों पर खांसा। रमैया कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, यह मालूम होने के बावजूद उन्होंने अपने साथियों के साथ ऐसी हरकत की। यह मामला 2021 का है, हालांकि आरोपी को बीते सोमवार को दो सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमिलसेल्वम उस समय लिओंग हूप सिंगापुर के लिए सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। 18 अक्टूबर, 2021 की सुबह 6 बजे सेनोको पर काम करने के बाद, उन्होंने सहायक लॉजिस्टिक्स मैनेजर को बताया कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। उन्हें एंटीजन रैपिड टेस्ट कराने के लिए कहा गया था। जब उनका परीक्षण किया तो वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके बाद वह कंपनी के लॉजिस्टिक्स कार्यालय गए।

ये भी जानिए..................................
सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को कोविड संक्रमित होने के दौरान दूसरों पर  खांसने पर जेल - News Nation

तमिलसेल्वम एक कंपनी ड्राइवर के साथ ऑफिस गए और उन्होंने वहां दो बार बिना मास्क के खांसा। ऑफिस में एसी चल रहा था और वह पूरी तरह से बंद था। रमैया की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद जिन सहकर्मियों को खांसी हुई, वे चिंतित हो गए क्योंकि उन्हें पता था कि तमिलसेल्वम कोरोना पॉजिटिव हैं। जिस क्लर्क के सामने उन्होंने खांसा वह एक डायलिसिस रोगी था जो हृदय और गुर्दे की समस्याओं से पीड़ित था। खांसी होने के बाद उन्होंने खुद पर एआरटी लगाया। इसके बाद तमिलसेल्वम एक पॉलीक्लिनिक गए जहां उन्हें एक और स्वैब टेस्ट और तीन दिन का मेडिकल सर्टिफिकेट दिया गया। उन्हें खुद को घर पर ही क्वारंटाइन करने के लिए भी कहा गया था। कंपनी के असिस्टेंट लॉजिस्टिक्स मैनेजर ने घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें छह महीने तक की जेल और 10 हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया गया।
सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को कोविड संक्रमित होने के दौरान दूसरों पर  खांसने पर जेल - News Nation

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag