- राहुल गांधी ने जाना कु‎लियों का हालचाल, सिर पर उठाया यात्रियों का सामान

राहुल गांधी ने जाना कु‎लियों का हालचाल, सिर पर उठाया यात्रियों का सामान

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कु‎लियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने या‎त्रियों का सामान भी ‎सिर पर उठाया। ‎मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की। 
राहुल गांधी बने कुली, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सिर पर उठाया सामान | Rahul  Gandhi Visits Anand Vihar Railway Station Meet Collie Bharat Jodo Yatra |  TV9 Bharatvarsh
इस दौरान राहुल गांधी का सामान उठाते हुए वीडियो भी सामने आया है। कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर राहुल गांधी और कुलियों की मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जननायक राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल गांधी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।’

ये भी जानिए..................................

Watch: कुली बने राहुल गांधी...हाथ में बैज और लाल शर्ट पहनी, आनंद विहार  रेलवे स्टेशन पहुंचे
गौरतलब है ‎कि  कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से लोगों से लगातार मिल रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने हरियाणा में ट्रैक्टर भी चलाया था और किसानों के साथ खेत में धान को रोपनी भी की थी। राहुल गांधी ने मोटर मैकेनिकों से भी मुलाकात की थी। वह दिल्ली स्थित करोलबाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे, इस मुलाकात की कई तस्वीरें भी कांग्रेस ने शेयर की थीं। मैकेनिकों के साथ हुई बातचीत में राहुल गांधी ने अपनी बाइक का भी जिक्र किया था। 
दिल्ली:आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी ने कुली की ड्रेस पहन उठाया  सामान, सुना कुलियों का दर्द - Rahul Gandhi Met Coolies At Anand Vihar  Railway Station - Amar Ujala ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag