- 57 की उम्र में आशिकी लड़ा रहे थे किन गैंग, जिनपिंग ने ऐसे चखाया मजा, ताउम्र नहीं भूलेंगे दर्द

57 की उम्र में आशिकी लड़ा रहे थे किन गैंग, जिनपिंग ने ऐसे चखाया मजा, ताउम्र नहीं भूलेंगे दर्द

बीजिंग। चीन के पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी किन गैंग के अचानक गायब हो जाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगी कई प्रकार की अटकलों पर ‎विराम लग गया है । सूत्रों के अनुसार कथित विवाहेतर संबंध के कारण पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग को,उनके पद से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बर्खास्त कर दिया था। बताया गया है कि, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने मामले की जांच की और पाया कि यह मामला तब हुआ जब किन गैंग अमेरिका में चीनी राजदूत के रूप में कार्यरत थे।
China:चीनी विदेश मंत्री किन गैंग को बर्खास्त किया गया, जानिए इसकी वजह; अब  वांग यी संभालेंगे जिम्मेदारी - China Top Legislature Convened Session Qin  Gang Has Been Removed As ...

 हालांकि चीनी विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। किन के निष्कासन ने कई लोगों को चौंका दिया क्योंकि वह शी जिनपिंग के करीबी माने जाते थे। जुलाई में उन्हें उनकी भूमिका से हटाए जाने से पहले, वह एक महीने से अधिक समय तक सार्वजनिक जगहों पर दिखाई नहीं दे रहे थे। उनकी अनुपस्थिति के बारे में कई प्रकार की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।सीपीसी की जांच में कहा गया है कि किन को उनकी ‘जीवनशैली’ के कारण बर्खास्त किया गया था। सूत्रों के अनुसार, यह शब्द चीन में ‘यौन दुर्व्यवहार’ के लिए उपयोग किया जाता है। 
ये भी जानिए..................................
Extramarital affair behind Chinese foreign minister Qin Gang's absence:  media - The Mainichi

‘किन गैंग की शादी के बाद बावजूद उनका किसी से अफेयर चल रह था, जिससे उनका एक बच्चा भी है।’ उधर, पूर्व विदेश मंत्री चल रही जांच में सहयोग कर रहे हैं। जांच चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए किन द्वारा की गई किसी भी हरकत पर केंद्रित है। किन ने जुलाई 2021 से 2023 की शुरुआत तक अमेरिका में चीनी दूत के रूप में कार्य किया था।चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से इस मामले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार, शी जिनपिंग ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपना ध्यान फिर से केंद्रित कर दिया है। जिनपिंग इस साल की गर्मी के मौसम तक चीन के जासूसी और खुफिया जानकारी जुटाने वाले तंत्र को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं।
China:राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2023 में अब तक सिर्फ दो दिन विदेश में बिताए,  घरेलू समस्याएं बनीं वजह - Xi Jinping Spent Just 2 Days Abroad In 2023 As  Problems Mount At

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag