- भारत पहुंचा पहला मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-295

भारत पहुंचा पहला मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-295

- 56 एयरक्राफ्ट के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस से हुई 21,935 करोड़ रुपए की डील के तहत 
नई दिल्ली।  यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस से क्रय भारतीय वायुसेना के ‎लिए पहला मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-295 भारत आ चुका है। गुजरात में वडोदरा के वायु सेना स्टेशन पर उतरे इस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को बुधवार दोपहर वायुसेना के ग्रुप कैप्टन पीएस नेगी भारत लाए हैं। विमान की डिलीवरी भारतीय वायुसेना को स्पेन में दी गई। इसके लिए भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी स्पेन पहुंचे थे। विमान की डिलीवरी हासिल करने के बाद वायुसेना प्रमुख ने नए विमान में उड़ान भी भरी थी। गुजरात पहुंचे एयरक्राफ्ट ने बहरीन से उड़ान भरी थी। यह माल्टा और मिस्र में हॉल्ट लेते हुए भारत पहुंचा है। वायुसेना के मुताबिक, 25 सितंबर को हिंडन स्टेशन में सी-295 विमान को औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी उपस्थित रहेंगे।

भारत को मिला पहला C-295 ट्रांसपोर्ट प्लेन, 6854KM की दूरी तय कर पहुंचा  वडोदरा एयर बेस
वायुसेना के मुताबिक, यह एयरक्राफ्ट शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं। विशेषज्ञों मुताबिक, यह विमान महज 320 मीटर की दूरी में ही टेक-ऑफ कर सकता है। लैंडिंग के लिए इसे मात्र 670 मीटर की लंबाई चाहिए। ऐसी स्थिति में यह विमान भारत चीन सीमा के नजदीक लद्दाख, कश्मीर, असम और सिक्किम जैसे पहाड़ी इलाकों में वायुसेना के ऑपरेशन में शामिल हो सकता है। एयरक्राफ्ट अपने साथ 5 से 10 टन तक वजन ले जा सकता है। विमान एक बार में अपने साथ 71 सैनिक, 44 पैराट्रूपर्स, 24 स्ट्रेचर या 5 कार्गो पैलेट को ले जा सकता है। इसके साथ ही यह ट्रांसपोर्ट विमान 480 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है।

ये भी जानिए..................................
भारत को मिला पहला C-295 ट्रांसपोर्ट प्लेन, 6854KM की दूरी तय कर पहुंचा  वडोदरा एयर बेस
एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 56 विमानों के लिए डील की गई है। इनमें से 16 विमानों का निर्माण स्पेन में हो रहा है, जबकि शेष बचे 40 विमान गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस सिस्टम कंपनी द्वारा तैयार किए जाएंगे। सितंबर 2021 में भारत ने यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ कुल 56 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए करीब 21,935 करोड़ रुपए की डील की है। सी295 विमान भारतीय वायु सेना के एवरो-748 विमानों का स्थान लेंगे। यह विमान भारतीय वायुसेना में बीते छह दशक पहले सेना में आए थे। सी295 विमान का इस्तेमाल सैन्य साजो-सामान और रसद पहुंचाने के लिए किया जाता है।विमान ऐसे स्थान पर भी पहुंच सकता है, जहां भारी ट्रांसपोर्ट विमानों के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता। टाटा एडवांस सिस्टम 2024 के मध्य तक सी-295 विमान बनाना शुरू करेगी। फिलहाल, इसकी फाइनल असेम्बली लाइन का काम चल रहा है। भारत में पहला स्वदेशी सी-295 विमान 2026 में बन कर तैयार होगा। 
भारत को मिला पहला C-295 ट्रांसपोर्ट प्लेन, 6854KM की दूरी तय कर पहुंचा  वडोदरा एयर बेस

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag