- शराब घोटाले में 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन
नई दिल्ली । दिल्ली की शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। श्वष्ठ ने बुधवार सुबह राज्यसभा सांसद के घर छापेमारी की थी। प्रवर्तन निदेशालय शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने बीते दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें संजय का भी नाम था।
जानकारी के अनुसार, संजय सिंह से श्वष्ठ ने 10 घंटे पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स को बढ़ा दिया गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का संजय के घर के बाहर इक_ा होने शुरू हो गए हैं। शाम 6.30 बजे संजय सिंह घर से बाहर निकले। उन्होंने समर्थकों का अभिवादन किया। उन्हें गाड़ी में बैठाकर ईडी के ऑफिस ले जाया गया।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद इस मामले में यह दूसरी हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी है। इससे पहले मई में संजय सिंह ने वित्त सचिव टीवी सोमनाथ को लिखे पत्र में कहा था कि ईडी ने जानबूझकर उन्हें इससे जोड़ा है।बिना किसी आधार के शराब घोटाले में उनका नाम लिया गया। उनकी छवि खराब की गई और बदनाम किया गया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!