- कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को बताया झूठ का सरदार, कहा

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को बताया झूठ का सरदार, कहा

देश को चला रहे हैं सिर्फ दो लोग
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब सभी राजनीति पार्टियां चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार नेताओं के दौरे का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। वह भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने रायगढ़ पहुंचे हैं। उनके साथ सीएम बघेल भी कार्यक्रम में शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया। यह प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनेगा। साथ ही नौ करोड़ आठ लाख 35 हजार 

Chhattisgarh:कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने Pm मोदी को क्यों कहा 'दूरदर्शन', बघेल  को मंच से दिया नाम बदलने का सुझाव - Congress President Kharge Called Pm Modi  Doordarshan In ...

रूपये की सामग्री व योजनान्तर्गत सहायता राशि शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को वितरित की गई।
भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी के साथ करते हुए कहा कि ऐसा सम्मेलन शायद देश के किसी कोने में, किसी भाग में नहीं हुआ। ये गर्व की बात है कि हर जगह भरोसे का सम्मेलन छत्तीसगढ़ में हो रहा है इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा एक छोटा सा सुझाव है कि इसका नाम भरोसे का सम्मेलन ना होकर भरोसे के अनुष्ठान का सम्मेलन हो, छत्तीसगढ़ में यह अनुष्ठान सम्मेलन बड़ी संख्या में चल रहा है। सबके हित में काम हो रहा है।

कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान और झूठ का बाजार', बीकानेर में विपक्ष पर  बरसे PM मोदी - Congress means loot ki dukaan jhooth ka bazaar PM Narendra  Modi lashed out
देश में सरकार दो लोग ही चलाते हैं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में सरकार दो लोग ही चलाते हैं। एक तो मोदी दूसरे अमित शाह। इनके अलावा किसी और को कुछ पता नहीं रहता कि क्या होने वाला है। दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धमकी मिलती है कि हमारी बात नहीं सुनोगे तो ईडी और आईटी के छापे पड़ेंगे। खरगे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब-जब छत्तीसगढ़ आते हैं कांग्रेस सरकार को बदनाम करके जाते हैं। वे झूठ के सरदार हैं।

Prime Minister Narendra Modi Rajasthan Ajmer Rally Attack On Congress Over  Eighty Five Commission | PM Modi On Congress: पीएम मोदी का कांग्रेस पर  निशाना, 'प्रधानमंत्री से भी ऊपर होता था सुपरपावर',
लोगों की जरूरत को समझकर बनाई योजनाएं
खरगे ने आगे कहा कि हमने आम लोगों की जरूरत को समझकर योजनाएं बनाई। इन योजनाओं से लाखों-करोड़ों हाथों को काम मिलता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपरीत परिस्थितियों में भी छत्तीसगढ़ के विकास का काम कभी नहीं रोका। छत्तीसगढ़ में आज चारों तरफ विकास हो रहा है। हमारी सरकार लोगों को मजबूत बनाने के लिए काम करती है। गोधन न्याय योजना से लघु उद्योगों को मजबूती मिली है। गांवों में रोजगार बढ़े हैं। अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
ये भी जानिए..........
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने साधा मोदी पर निशाना, बोले- पीएम झूठों के सरदार, एक  बाद एक झूठ बोल रहे - congress president kharge targeted modi said pm is the  leader of liars-mobile
40 लाख से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए
मंच से खरगे ने कहा कि पांच सालों में एक लाख 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा डायरेक्ट बेनिफिट योजनाओं से आम लोगों की जेब में डाले गए हैं। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में विगत पांच सालों में 40 लाख से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं। खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जितना कहती है उससे ज्यादा करती है। पहले 27 जिले थे आज 33 जिले हैं, तहसीलों की संख्या भी बढ़ी है। लोगों की आमदनी बढ़ी है।
चुनावी राज्यों की एक रैली छोड़कर हिंसा से जूझ रहे मणिपुर का दौरा करें, PM  मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की सलाह - congress president kharge s advice  to pm modi-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag