- महादेव ऐप मामला, टाइगर, सनी लियोनी के बाद अब रणबीर को ईडी का नोटिस

महादेव ऐप मामला, टाइगर, सनी लियोनी के बाद अब रणबीर को ईडी का नोटिस

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर को ईडी ने समन भेजा है. रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. महादेव ऐप मामले में रणबीर से पूछताछ होगी. रणबीर को महादेव ऐप का प्रचार करना महंगा पड़ सकता है। इस ऐप के विज्ञापन के सिलसिले में कई बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की पहले ही जांच की जा चुकी है। इससे पहले सनी लियोनी के साथ-साथ भाग्यश्री, टाइगर श्रॉफ से भी पूछताछ की गई थी। अब ये तार रणबीर तक पहुंच गए हैं। इस वजह से रणबीर कपूर मुसीबत में फंस सकते हैं। 
एक्टर रणबीर कपूर को ED का समन, टाइगर श्रॉफ-सनी लियोनी समेत रडार पर कई स्टार  - Ranbir Kapoor to be summoned by ED in mahadev online gamming betting case  6 october Alia

 यह महादेव ऐप क्या है ? 
महादेव ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप है। आशंका है कि इस ऐप के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी जिसके बाद ईडी की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में अब तक 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. ईडी ने भोपाल, कोलकाता और मुंबई में छापेमारी की. महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने यूएई में अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया है। यह सट्टेबाजी ऐप दुबई से चलाया जाता है. यह पोकर, कार्ड गेम, गेम ऑफ चांस, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे विभिन्न लाइव गेम्स पर अवैध सट्टेबाजी के लिए एक ऑनलाइन मंच है।
रणबीर कपूर को ईडी का समन, महादेव गेमिंग ऐप केस में 6 अक्टूबर को होगी पूछताछ  | ed notice to actor ranbir kapoor present on 6 october | TV9 Bharatvarsh
 सौरभ चंद्राकर ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए करोड़ों रुपए जुटाए हैं. चंद्राकर भारत के छत्तीसगढ़ में भिलाई के रहने वाले हैं। सौरव चंद्राकर ने रवि उप्पल नाम के पार्टनर के साथ एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप शुरू किया। इसे महादेव नाम दिया गया। इस ऐप का टर्नओवर करीब बीस हजार करोड़ रुपये है. भिलाई में सौरभ चंद्राकर का महादेव नाम से छोटा सा जूस सेंटर था. उस समय वह खुद ऑनलाइन सट्टा लगाता था। इसमें उन्हें 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ.सट्टेबाजी के कारण कर्ज का पहाड़ खड़ा हो गया और वसूली के लिए संघर्ष करना पड़ा। 

ये भी जानिए..........
शादी बनी शामत... कौन हैं महादेव बुकिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर? जिसकी  दावत खाकर बुरे फंसे रणबीर कपूर | Ranbir Kapoor ED Notice Who is owner of  Mahadev Booking App Saurabh

इसलिए चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई भाग गए। शुरुआत में दोनों ने दुबई में छोटी-मोटी नौकरी करके थोड़ा पैसा इकट्ठा किया और महादेव बुक ऐप नाम से अपना ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप शुरू किया। यह ऐप कुछ ही समय में रिलीज कर दिया गया. इस ऐप से लाखों लोगों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी शुरू की. हालांकि यह ऐप भारत में बैन है लेकिन कुछ अन्य देशों में यह ऐप चल रहा है। इस सट्टेबाजी ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई से चलाते हैं। इस ऐप का नेटवर्क नेपाल, बांग्लादेश और कई देशों तक फैला हुआ है. इन दोनों ने इस ऐप के जरिए करोड़ों रुपये कमाए हैं. सौरव चंद्राकर की शाही शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. उन्होंने शादी में करीब 200 करोड़ रुपए उड़ा दिए। इस शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी. उन्होंने भारत में रह रहे अपने रिश्तेदारों को दुबई लाने के लिए प्राइवेट जेट बुक किया था. वह विशेष रूप से भारत से डांसरों को भी दुबई लाते थे।
महादेव सट्टा ऐप में ED के निशाने पर कैसे आए रणबीर कपूर समेत 17 सितारे,  जानिए केस की 10 बड़ी बातें - timeline of 17 bollywood celebs on ed radar  for sourabh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag