- मणिपुर में व्यक्ति के शरीर को आग लगाने का वीडियो सामने आया

मणिपुर में व्यक्ति के शरीर को आग लगाने का वीडियो सामने आया

इंफाल । मणिपुर में सामने आया एक व्यक्ति के शरीर को आग लगाने का वीडियो, 4 मई को थौबल जिले में हुई घटना का है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। मणिपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 7 सेकंड के वीडियो में जिस व्यक्ति को जलाते हुए देखा जा सकता है, वह कुकी-ज़ोमी समुदाय से है, यह वीडियो 4 मई को मैतेई बहुल थौबल जिले में हुई एक घटना का है। 

Manipur में एक युवक को जिंदा जलाए जाने का भयावह वीडियो आया सामने, ITLF के  प्रवक्ता ने किया शेयर - a horrifying video of a young man being burnt alive  has surfaced

8 अक्टूबर की शाम को संबंधित वीडियो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप समूहों पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जाने लगा। इसमें काली शर्ट और कैमोफ्लाज प्रिंट पैंट पहने एक आदमी को बाहर जमीन पर बेसुध पड़ा हुआ दिखाया गया है, जिसके चेहरे पर घाव हैं और शरीर में आग लगी हुई है। मणिपुरी में बोलने वाले कई लोगों की आवाजें सुनी जा सकती हैं
ये भी जानिए..................
Manipur में एक युवक को जिंदा जलाए जाने का भयावह वीडियो आया सामने, ITLF के  प्रवक्ता ने किया शेयर - a horrifying video of a young man being burnt alive  has surfaced
, हालांकि उनके चेहरे नहीं देखे जा सकते हैं और फ्रेम में केवल दो जोड़ी पैर दिखाई देते हैं, यह कहते हुए कि कोई फोटो या वीडियो नहीं लिया जाए। इसमें तेज शॉट जैसी आवाजें भी हैं जिन्हें बैकग्राउंड में सुना जा सकता है।जुलाई में वीडियो सामने आया था जिसमें कुकी-ज़ोमी समुदाय की दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ द्वारा नग्न घुमाया गया और उनका यौन उत्पीड़न किया गया, जिससे पूरे देश में व्यापक आक्रोश हुआ। 
Manipur में एक युवक को जिंदा जलाए जाने का भयावह वीडियो आया सामने, ITLF के  प्रवक्ता ने किया शेयर - a horrifying video of a young man being burnt alive  has surfaced

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag