- बाइडन बोले-घायलों और पी‎डि़तों की मदद करे इजराइल, नहीं तो बढ़ेंगी मु‎श्किलें

बाइडन बोले-घायलों और पी‎डि़तों की मदद करे इजराइल, नहीं तो बढ़ेंगी मु‎श्किलें

वाशिंगटन। अमे‎रिका,इजराइल स‎हित तमाम देशों के आपसी ‎‎रिश्तों पर पैनी नजर रख रहा है। खुद के ‎हित और अंतराष्ट्रीय धमक बनाए रखने के ‎लिए कई बार बयान बदलता भी नजर आता है। इजराइल और हमास के बीच चल रहीं जंग को लेकर भी कई बार अमे‎रिका ने अपने बयानों में बदलाव ‎किया है। 


जो बाइडेन ने की इजरायली लोगों की बहादुरी की प्रशंसा, बोले- समर्थन में खड़ा  रहेगा अमरीका - divya himachal




अमे‎रिका ने पहले कहा था ‎कि इजराइल का हमला बड़ी भूल है,बाद में कहा ‎कि आत्मरक्षा करना सबका अ‎धिकार है। अब अमे‎रिकी राष्ट्रप‎ति बाइडन ने इजराइल यात्रा से वापसी के दौरान कहा है ‎कि इजराइल को पी‎डि़तों की मदद करना चा‎हिए,नहीं तो दु‎निया में अलग पड़ जाएगा।
जो बाइडन ने अपनी इजराइल यात्रा के बाद कहा कि इजराइल बेहद पीड़ित रहा है लेकिन उसे गाजा में उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर तलाशना चाहिए। 



ये भी जानिए.................
इजरायल की मदद के लिए आगे आया अमेरिका, बाइडेन सरकार ने 8 बिलियन डॉलर की  सैन्य मदद का किया ऐलान
बाइडन ने इजराइल से वापस जाते समय संवाददाताओं से कहा, ‘‘इजराइल को बेहद पीड़ित रहा है।लेकिन सच्चाई ये है कि अगर उसे उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर मिले तो उसे उनकी मदद जरूर करनी चाहिए। अगर इजराइल ऐसा नहीं करता है तो इसके लिए जवाबदेह ठहराया जा सकता है, जो अनुचित हो सकता है। हमास के आतंकवादी हमले के बाद इजराइल की यात्रा पर पहुंचे बाइडन ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास किसी का कष्ट कम करने का अवसर है तो आपको यह अवश्य करना चाहिए।अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दुनिया भर में विश्वसनीयता खो देंगे। मुझे लगता है हर कोई इस बात को समझता है। 
जो बाइडन का इजरायल को समर्थन, फिलीस्तीनियों के साथ द्वि-राष्ट्र समाधान की  कही बात|joe-biden-says-no-change-in-israels-commitment-to -security-suggests-two-nation-solution-to-end-conflict ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag