-
पीड़ित होने के बाद भी इजराइल गाजा के लोगों की कर सकता है मदद
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इजराइल पीड़ित होने के बाद भी गाजा के लोगों की मदद कर सकता है। बाइडन ने अपनी इजराइल यात्रा के बाद कहा कि इजराइल बेहद पीड़ित रहा है लेकिन उसे गाजा में उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर तलाशना चाहिए। बाइडन ने बुधवार को इजराइल से वापस जाते समय पत्रकारों से कहा
कि इजराइल को बेहद पीड़ित रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि अगर उसे उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर मिले तो उसे उनकी मदद जरूर करनी चाहिए। अगर इजराइल ऐसा नहीं करता है तो इसके लिए जवाबदेह ठहराया जा सकता है, जो अनुचित हो सकता है। हमास के आतंकवादी हमले के बाद इजराइल की यात्रा पर पहुंचे बाइडन ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास किसी का कष्ट कम करने का अवसर है तो आपको यह अवश्य करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दुनिया भर में विश्वसनीयता खो देंगे। मुझे लगता है हर कोई इस बात को समझता है।
बताया जा रहा है कि इजराइल हमास के साथ अक्टूबर के हमले को लेकर गाजा पर व्यापक स्तर पर जवाबी कार्रवाई और जमीनी हमले की योजना बना रहा है। हमास के हमले में इजराइल के लगभग 1,400 लोगों की जान चली गई थी। जबकि दोनों आरे से 4000 लोग मारे जा चुके हैं। बाइडन ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी गाजा में मानवीय सहायता सामग्री के 20 ट्रकों को अनुमति देने के लिए राफा गेट खोलने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमास उन्हें जब्त कर लेता है या इसे आगे नहीं बढ़ने देता तो उसका खात्मा तय है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!