- लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान है जरूरी : बीआरसीसी


विकासखंड घाटीगांव के सभी स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित

भितरवार ।आगामी 17 नवंबर 2023 को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
         गुरुवार को इसी क्रम में स्वीप नोडल अधिकारी बीआरसीसी शशि भूषण श्रीवास्तव एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रदीप राठौर, यूनिस खान,राकेश सिकरवार के निर्देशन में विकास खंड के सभी शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध, रंगोली, चित्रकला के माध्यम से लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।विभिन्न संस्थानों,संगठनों द्वारा भी बिना प्रलोभन में आये मतदान करने तथा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने की शपथ दिलवाई गई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध ,रंगोली,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को मतदान का महत्व बताते हुए बताया कि मतदान बिना प्रलोभन के करना चाहिए। जिससे देश आगे बढ़ सके, प्रत्येक मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिएं मतदान महादान है। इस पर्व को जरूर मनाना चाहिए। हमारा एक मत हमारी ताकत और अधिकार है। स्टूडेंट्स को मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए बीआरसीसी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि लोकतंत्र में मत का प्रयोग करना हमारी सबसे बड़ी ताकत है तथा हमें पूरे हक के साथ इसका सही उपयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि इस अभियान का उदेश्य युवाओं को वोट डलवाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को वोट की महत्ता के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है ताकि वह अपने परिवार में वोट के सही प्रयोग संबंधी जानकरी दे सकें।इस अवसर पर
बच्चों व शिक्षकों को शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर विधालय का समस्त स्टाफ एवं सभी जनशिक्षक उपस्थित थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag