- बीस साल तलाशा सही साथी नहीं मिला तो करली खुद से शादी

बीस साल तलाशा सही साथी नहीं मिला तो करली खुद से शादी

-मैरिज पार्टी पर कर दिए करीब 10 लाख रुपए खर्च 
लंदन । चालीस साल की एक महिला ने खुद के लिए बीस साल एक सही साथी की तलाश की, लेकिन जब उनकी यह तलाश पूरी नहीं हुई तो उन्होंने खुद से ही शादी कर ली। इस अनोखी शादी की पार्टी में उसने करीब दस लाख रुपए भी खर्च किए। यह महिला है ब्रिटेन की सारा विल्किंसन (42)। वे इंग्‍लैंड के फेलिक्सस्टोवे की रहने वाली है


20 साल तक परफेक्ट दूल्हे की तलाश में थी लड़की, थक-हारकर खुद से की शादी,  पैसों की कर दी बारिश - British bride searched for her mr right for 20 years  now

 और उन्‍होंने हार्वेस्ट हाउस में आयोजित अपनी मैरिज पार्टी पर लाखों रुपए खर्च किए। सारा ने बताया कि मुझे बचपन से ही चाहत थी कि शादी में मुझे हीरे की अंगूठी पहनाई जाए, इस सपने को मैंने पूरा किया है। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार सारा की शादी सुर्खियों में छाई हुई है लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर मान्‍यता नहीं है।सारा विल्किंसन ने शादी के लिए पूरा शाही इंतजाम कराया था और इसके लिए शानदार मैरिज स्‍टेज बनवाया था। सारा ने कहा कि किसी भी शानदार शादी की तरह उन्‍होंने डेकोरेशन से लेकर खाने-पीने तक सभी की व्‍यवस्‍था की थी।
20 साल तक परफेक्ट दूल्हे की तलाश में थी लड़की, थक-हारकर खुद से की शादी,  पैसों की कर दी बारिश - British bride searched for her mr right for 20 years  now



 इस मैरिज पार्टी पर करीब 10 लाख रुपए खर्च किए गए। इसके लिए सारा ने कई साल तक बचत के जरिए धन जमा किया था।
 इस शादी में सारा विल्किंसन के करीबी दोस्‍त, रिश्‍तेदार और पारिवारिक सदस्‍य शामिल हुए। परिजनों ने कहा कि सारा का यह कदम हमारे लिए सरप्राइज नहीं है। सारा अपने में खुश रहने वाली लड़की है और उसकी पर्सनालिटी ही ऐसी है कि वह इस शादी के बाद खुश रहेगी।शादी के दौरान सारा ने अपनी स्‍पीच में कहा कि मैंने अपने लिए 14 प्रतिज्ञाएं लिखीं हैं। इनमें घर के टीवी रिमोट पर अपना कब्‍जा बनाए रखना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जब वह कोरोना लॉकडाउन के दौरान 40 साल की हो गईं थी तो उन्हें शादी का विचार आया। उन्होंने अपने लिए एक हीरे की सगाई की अंगूठी खरीदने का फैसला किया जो वह हमेशा से चाहती थीं।
 ये भी जानिए..................
20 साल तक परफेक्ट दूल्हे की तलाश में थी लड़की, थक-हारकर खुद से की शादी,  पैसों की कर दी बारिश - British bride searched for her mr right for 20 years  now

शादी में एक पारंपरिक सफेद सेक्विन गाउन, एक बड़ा सा केक जिसके ऊपर एक दुल्‍हन बनी हुई थी।सारा की दोस्त और प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर कैथरीन क्रेसवेल ने समारोह का संचालन किया। कैथरीन ने कहा कि यह एक शादी और सारा का इवेंट था, उतना ही यह हम सबका भी समारोह है कि हम सब आपस में मिल सकें। जश्न मनाने की हमेशा ज़रूरत होती है और मुझे लगता है कि अभी हमें इसकी पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है। 
20 साल तक परफेक्ट दूल्हे की तलाश में थी लड़की, थक-हारकर खुद से की शादी,  पैसों की कर दी बारिश - British bride searched for her mr right for 20 years  now

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag