- छात्र नहीं समझे तो टीचर ने कह दिया सुअर का मांस खाओ

छात्र नहीं समझे तो टीचर ने कह दिया सुअर का मांस खाओ

-टीचर को अनुचित कमेंट्स करने के आरोप में नौकरी से हटाया 
बीजिंग । दक्षिणपूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में एक व्यावसायिक स्कूल में टीचर ने छात्रों की  बुद्धिमत्ता के बारे में अनुचित कमेंट्स कर दिए, इसपर उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड गया। जानकारी के अनुसार, यहां के अनहुई सीनियर इंडस्ट्री टेक्निकल स्कूल में एक टीचर जिसका सरनेम सन बताया गया है; 

लखनऊ में अफ्रीकी स्वाइन फीवर वायरस के खतरे की वजह से सूअर के मांस की बिक्री  पर लगा प्रतिबंध

ने अपने उन छात्रों पर नाराजगी जाहिर की जो उनके निर्देशों का पालन नहीं कर पा रहे थे। टीचर के बार-बार समझाने के बाद जब कुछ छात्र निर्देशों को नहीं समझ पाए तो टीचर सन ने उन्‍हें सुअर का दिमाग खाने की सलाह दी और कहा इससे उनकी बुद्धि बेहतर हो जाएगी। बताया जा रहा है कि उन्होंने छात्रों को 10 अक्टूबर को होने वाली आगामी शारीरिक जांच के लिए एक फोटो तैयार करने और उसे कागज की एक शीट पर संलग्न करने का निर्देश दिया था। 


क्या मोदी और भाजपा ने अब सुअर का मांस खाना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने  देश में सुअर का आयात खोल दिया है? - Quora
जब कुछ छात्र इसको पूरा करने में विफल रहे और दावा किया कि उन्होंने फोटो नहीं ली है, तो टीचर नाराज हो गए। टीचर ने उन छात्रों को डांटना शुरू कर दिया। उन्होंने उनकी क्षमताओं पर सवाल उठाया। टीचर ने पूछा कि क्या उनके दिमाग में मोबाइल फोन के अलावा भी कुछ है और इतने सरल काम को करने में क्‍या दिक्‍कत है? टीचर ने उन सभी छात्रों जमकर डांट लगाई।झांग नामक एक छात्र ने टीचर से पूछा कि वे इस तरह का व्यवहार क्यों कर रहे हैं और उन्‍हें एक टीचर के रूप में उसकी भूमिका की याद दिलाई। रिपोर्ट में कहा गया है कि जवाब में, टीचर सन ने अपमानजनक तरीके से छात्र झांग को कुत्ता कहा। इस बीच टीचर और उनके छात्रों के बीच बातचीत के स्क्रीनशॉट ऑनलाइन साझा किए गए, जिससे सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया।
 ये भी जानिए..................

क्या मोदी और भाजपा ने अब सुअर का मांस खाना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने  देश में सुअर का आयात खोल दिया है? - Quora
जनता के दबाव के कारण स्‍कूल ने टीचर से कहा कि वह अपनी कक्षा में सार्वजनिक रुप से माफी मांगे और उस छात्र से लिखित माफी मांगे जिसका उन्‍होंने अपमान किया था।स्कूल ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक मीटिंग बुलाई और फिर टीचर को बर्खास्‍त कर दिया गया। उनकी बर्खास्तगी को लेकर सोशल मीडिया में जोरदार प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई लोगों ने उनके व्यवहार पर गुस्सा व्यक्त किया है। 
क्या मोदी और भाजपा ने अब सुअर का मांस खाना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने  देश में सुअर का आयात खोल दिया है? - Quora

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag