- न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम को मिलेगा ब्रेक

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम को मिलेगा ब्रेक

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय विश्वकप में इस बार शानदार शुरुआत करते हुए अपने सभी चारों मैच जीते हैं। इस प्रकार भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। टीम इंडिया को अब रविवार को न्यूजीलैंड से खेलना है। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम को अगला मैच एक सप्ताह के बाद खेलना है।
Team India players likely to get 2 3 day break Before england game in  lucknow | World Cup 2023 के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिलेगा ब्रेक,  लौटेंगे घर, जानें वजह - India TV Hindi


ऐसे में टीम को आराम दिया जाएगा और खिलाड़ी अपने-घरों को जा सकते हैं। वहीं कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया अधिकतर खिलाड़ी घर लौट जाएंगे। वे 2 से 3 दिन के ब्रेक पर रहेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, न्यूजीलैंड मैच के बाद खिलाड़ियों के पास 2 या 3 दिन के ब्रेक पर जाने का विकल्प है क्योंकि 22 अक्टूबर के बाद भारतीय टीम को अपना अगला मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ है। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि 2 मैचों के बीच 7 दिन का अंतर होने से खिलाड़ियों के पास अपने परिवार से मिलने का मौका है। सभी खिलाड़ी 26 अक्टूबर तक वापस लखनऊ पहुंच जाएंगे। 
ये भी जानिए..................
World cup 2023 के दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ इन बड़े खिलाड़ियों  को मिलेगा ब्रेक

 मैच के 48 घंटे पहले खिलाड़ियों का पहुंचना अनिवार्य है। टीम इंडिया की एकमात्र टीम है, जिसे राउंड रॉबिन के 9 मैच 9 स्थलों पर खेलने हैं।  ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह भी अब इंग्लैंड के खिलाफ मैच से ही वापसी करेंगे। पंड्या की चोट को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि यह अधिक गंभीर नहीं है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों की टीमों ने इस बार टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। न्यूजीलैंड और भारत दोनों ही टीमों के 4-4 मैच के बाद 8-8 अंक हैं पर कीवी टीम बेहतर नेट रनरेट के कारण अंक तालिका में पहले नंबर पर कायम है। 
बीच वर्ल्ड कप टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिलेगी छुट्टी, जानें क्यों  इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले BCCI ने लिया ये फैसला | Jansatta

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag