- इस रामलीला में 150 फीट की ऊंचाई पर होगा राम-रावण का युद्ध

इस रामलीला में 150 फीट की ऊंचाई पर होगा राम-रावण का युद्ध

नई दिल्ली । नवरात्र  की शुरुआत के साथ राजधानी दिल्ली  में रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। रामलीला के अंत में राम  और रावण के बीच युद्ध होगा। इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इस बार लीला में मंचित किया जाने वाला युद्ध पहले से कहीं रोमांचक और भव्य तरीके से होगा। इसे प्रभावी बनाने के लिए शानदार वेश-भूषा के साथ तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। रामलीला में इस बार राम-रावण की सेना फिल्मी अंदाज में युद्ध करेगी। जिसमें 150 फीट की ऊंचाई पर युद्ध के साथ फिल्मी अंदाज में एक तीर से तीन तीर निकलने के दृश्य दर्शकों को देखने को मिलेंगे, 

Effigies Of Ravana Meghnad And Kumbhakarna Will Be Burnt At 8 Pm In Ramlila  Ground Delhi Ann | Delhi News: रामलीला ग्राउंड में 8 बजे होगा रावण, मेघनाद  और कुंभकर्ण के पुतलों

जिन्हें प्रभावी बनाने के लिए लेजर-लाइट एवं तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं किरदारों की उपस्थिति को प्रभावी बनाने के लिए भारी-भरकम मुकुट और वेश-भूषा पहनाया जाएगा। दिल्ली के लालकिला में आयोजित होने वाली सबसे प्रसिद्ध लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार राम- रावण की युद्ध को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। युद्ध में 150 फीट की ऊंचाई पर आकाश में दो रथ आमने-सामने होंगे। इसके लिए क्रेन की सहायता ली जाएगी। 

ये भी जानिए..................
दिल्ली: आकर्षण का केंद्र बना 30 फीट ऊंचा प्लास्टिक का यह रावण, जानिए वजह –  News18 हिंदी
वहीं, रावण का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मुकेश ऋषि 16 किलोग्राम वजनी वेशभूषा पहनकर युद्ध करेंगे। इस ड्रेस को खासतौर पर मुंबई में तैयार कराया गया है। जबकि युद्ध के दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए तलवारों में वेल्डिंग वाली रॉड लगाई जाएगी, जिनके आपस में टकराने पर चिंगारी निकलेगी। डिजिटल साउंड का इस्तेमाल किया जाएगा और थ्रीडी तकनीक से तरकश से निकले एक तीर को तीन तीरों में तब्दील किया जाएगा। वहीं, शालीमार बाग रामलीला कमेटी बी ब्लॉक के प्रचार मंत्री संजय गुप्ता ने बताया कि 35 वर्ष से रावण का किरदार निभा रहे शिव शंकर नागर इस बार 13 किलोग्राम का मुकुट पहनकर युद्ध करेंगे। 
haryana ambala india highest ravan dahan 125 feet already breaks many  records atncr | हरियाणा में इस जगह बनाया देश का सबसे बड़ा रावण, पहले भी बना  चुका है रिकॉर्ड | Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag