- इजराइल में पुलिस वर्दी बनाने वाली भारतीय कंपनी का बड़ा ऐलान, जंग खत्म होने तक नहीं लेंगे कोई ऑर्डर

इजराइल में पुलिस वर्दी बनाने वाली भारतीय कंपनी का बड़ा ऐलान, जंग खत्म होने तक नहीं लेंगे कोई ऑर्डर

गाजा।इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में दोनों तरफ के 6000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।ऐसे में इजरायल पुलिस के लिए वर्दी बनाने वाली केरल की एक कंपनी ने ऐलान किया कि जब तक जंग नहीं रुकती वे कोई नया ऑर्डर नहीं लेंगे।कंपनी ने यह फैसला फिलस्तीन के अस्पतालों में हुए कथित हमले के बाद लिया, जिसे मानवीय आधार से जोड़कर देखा जा रहा है।

Israel Hamas war This Indian company makes Israeli police uniforms why has  it refused to take new order | Israel-Hamas war: भारत की ये कंपनी बनाती है इजरायल  पुलिस की वर्दी, अब

जानकारी अनुसार केरल के कन्नूर स्थित मैरीन अपैरल प्राइवेट लिमिटेड ने इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को देखते हुए कहा है कि जब तक यह लड़ाई रुकती नहीं है, तब तक वह इजरायल पुलिस से कोई नया ऑर्डर नहीं लेगी।कंपनी के अध्यक्ष थॉमस ओलिकल का कहना है कि कंपनी ने फैसला किया है कि जब तक गाजा में युद्ध बंद नहीं होता तब तक वह इजरायल पुलिस बल से कोई नया ऑर्डर नहीं लेंगे। आपको बता दें कि कंपनी, इजरायल पुलिस की हल्के नीले, लंबी आस्तीन वाली वर्दी बनाती है।थॉमस ओलिकल ने बताया कि कंपनी साल 2015 से पुलिस के लिए वर्दी बनाने का काम कर रही है,

ये भी जानिए..................
गाजा में बमबारी नहीं रोकी तो.... भारतीय कंपनी ने दे दिया इजरायल को झटका,  जानिये क्या है मामला - Kerala Firm Maryan Apparel Pvt Limited Suspends  Uniform Supply To Israel Police Gaza
 लेकिन जिस तरह से हमास और इजरायल की लड़ाई में निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है, वह किसी तरह स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने कहा कि, 25 लाख लोगों को भोजन और पानी नहीं देना, अस्पतालों पर बमबारी करना और निर्दोष महिलाओं व बच्चों को जान से मार देना बर्दाश्त के बाहर की बात है।थॉमस ओलिकल ने कहा कि कंपनी चाहती है कि यह जंग खत्म हो और फिर से शांति बहाल हो।ओलिकल का कहना है कि यह एक नैतिक आधार पर लिया गया फैसला है और पुलिस को किसी तरह से वर्दी की कमी नहीं होगी, क्योंकि पहले से जो ऑर्डर है उसे तो कंपनी पूरा करेगी ही और लड़ाई बंद होने तक कोई नया ऑर्डर नहीं लिया जाएगा।कंपनी महज इजराइल के लिए ही नहीं बल्कि अन्य अनेक देशों के लिए भी ड्रेस और स्कूल यूनिफार्म बनाती है, जिसे लोग खासा पसंद करते हैं।
भारत में बन रही इजरायली जवानों की वर्दी, हमास जंग से पहले हुई थी डील,  सालाना इतनी है सप्‍लाई - Republic Bharat

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag