- बल बुद्धि को प्रदान करता है रामायण का सुंदरकांड पाठ पं.रामनारायण शर्मा


नवदुर्गा सप्तशती पाठ के साथ जगह-जगह हो रहा है सुंदरकांड पाठ

भितरवार। हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। वह बल, बुद्धि और कृपा प्रदान करने वाले देव है। यह बात शनिवार को नगर के वार्ड क्रमांक 3 में मंगल परिवार द्वारा आयोजित कराई जा रहे श्री नवदुर्गा सप्तशती पाठ के दौरान आयोजित कराए गए सुंदरकांड के माध्यम से पंडित रामनारायण शर्मा गड़ाजर वालों ने उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों को समझाते हुए कही।
वहीं उन्होंने बताया कि सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। जो भी जातक प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है उसकी एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में उसके द्वारा किए जाने वाले किसी भी काम का परिणाम हमेशा सकारात्मक ही मिलता है।इसलिए हर घर में सुंदरकांड का पाठ अवश्य करना चाहिए जिससे घर के अंदर की सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाए और सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होता रहे। सुंदरकांड का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के अंदर से नकारात्मक शक्तियां भी दूर चली जाती है और उसकी भावनाएं सदा परोपकार की और बढ़ने लगती है। वहीं उन्होंने बताया कि रामायण के संपूर्ण अध्याय में सुंदरकांड एक ऐसा अध्याय है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कृपा को तो दर्शाता ही है साथ ही हनुमान जी की भी विशेष कृपा इसका श्रवण करने या करने वाले व्यक्ति को प्राप्त होती है। सुंदरकांड पाठ के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी व्यक्ति को विशेष लाभ प्राप्त होते हैं। उसके सारे बिगड़े काम आसानी से बनना शुरू हो जाते हैं और धन वैभव के काम में भी सफलता प्राप्त होती है। इस दौरान उन्होंने सुंदरकांड की चौपाइयों का बीच-बीच में बिस्तार भी लोगों को समझाया और कहां की यह जीवन के सारे कष्ट को दूर करने वाला और आत्म शांति को प्रदान करने वाला पाठ है इसलिए इसको नित्य प्रत्येक घर में किया जाना आवश्यक है। इस दौरान पाठ समापन पर भगवान श्री राम के साथ हनुमान जी महाराज की आरती उतार कर प्रसादी का वितरण कराया गया। वही चल रहा इस नवदुर्गा सप्तशती पाठ के दौरान माता रानी के दरबार में छप्पन प्रकार की व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक आनंद अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, हरीश अग्रवाल एडवोकेट, सी डॉट साइंटिस्ट नई दिल्ली हर्ष अग्रवाल, यतन अग्रवाल, आर्यमन अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, निक्की सिंघल, डिग्गू सहित कई महिला पुरुष और परिवरीजन मौजूद रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag