- संक्रमित खून चढ़ने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का आरोप, डबल इंजन की सरकार ने डबल बीमार कर दिया

संक्रमित खून चढ़ने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का आरोप, डबल इंजन की सरकार ने डबल बीमार कर दिया

लखनऊ । यूपी के कानपुर के अस्पताल में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने का मामला राजनीति मोड़ ले चुका है। मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है। कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा गया हैं। जिसके बाद इन बच्चों में एचआईवी एड्स, हेपेटाइटिस बी और सी जैसी बीमारियां हो गईं। मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधकर कहा कि डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को भी डबल बीमार कर दिया है। 

कानपुर अस्पताल मामला: खड़गे ने कहा- डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था  को भी डबल बीमार कर दिया... - Amrit Vichar

उन्होंने लिखा, डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार किया है। कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया गया, जिससे इन बच्चों को एडस और हेपेटाइटिस बी, सी जैसी चिंताजनक बीमारियां हो गई हैं। ये गंभीर लापरवाही शर्मनाक है। 


कानपुर के अस्पताल में संक्रमित खून चढ़ाने की गंभीर लापरवाही : खडगे - Dainik  Savera Times | Hindi News Portal
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, मासूम बच्चों को भाजपा सरकार के इस अक्षम्य अपराध की सजा भुगतनी पड़ रही है। पीएम मोदी जी कल हमें 10 संकल्प लेने की बड़ी-बड़ी बातें सिखा रहे थे, क्या उन्होंने कभी अपनी भाजपा सरकारों की रत्ती भर भी जवाबदेही तय की है?
दरअसल, कानपुर के लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया। जिसके बाद इनकी जांच में पता 
ये भी जानिए...........
kanpur government hospital negligence 2 children infected with hiv 12 with  hepatitis mallikarjun kharge made alligations - कानपुर में अस्पताल की  लापरवाही से 2 बच्‍चे HIV, 12 हेपेटाइटिस की चपेट में ...
चला कि इन बच्चों में हेपेटाइटिस बी, सी और एचआईवी एड्स का संक्रमण फैल गया। डॉक्टर्स ने कहा कि ये खून रक्त दान के तहत लिया गया था। संक्रमित बच्चों में से सात में हेपेटाइटिस बी, पांच में हेपेटाइटिस सी और दो बच्चों में एचआईवी की पुष्टि हुई। ये बच्चे उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया और कन्नौज सहित अलग-अलग जिलों से आते हैं। 
कानपुर के सरकारी अस्पताल में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने पर बोले  मल्लिकार्जुन खरगे- 'डबल इंजन सरकार फिर भी...'

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag