- मदरसों की जांच का काम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को दिया गया : डॉ. जावेद

मदरसों की जांच का काम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को दिया गया : डॉ. जावेद

लखनऊ । उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि 1995 में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के गठन के बाद शिक्षा विभाग में व्यवहरित हो रहे मदरसों का समस्त कार्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को हस्तानांतरित कर दिया गया। 
डॉ. जावेद ने कहा कि इसके बाद यूपी मदरसा शिक्षा परिषद अधिनियम 2004 प्रतिस्थापित किया गया, जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी मदरसा मान्यता, प्रशासन और सेवा विनियमावली 2016 बनाई गई। जिसके बाद से जिला मदरसा शिक्षा अधिकारी का तात्पर्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से हो गया। 
Objection to education department's interference in investigation of  madrassas Chairman Dr. Iftikhar Ahmed Javed said that only the Minority  Welfare Department has the right to inspect madrassas | बोर्ड के अध्यक्ष  बोले-जांच
ये भी जानिए...........
Objection to education department's interference in investigation of  madrassas Chairman Dr. Iftikhar Ahmed Javed said that only the Minority  Welfare Department has the right to inspect madrassas | बोर्ड के अध्यक्ष  बोले-जांच

निरीक्षक अरबी मदरसा अथवा अध्यक्ष या निदेशक द्वारा नामित किसी अधिकारी द्वारा कभी भी मदरसों का निरीक्षण किया सकेगा। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद अधिनियम 2004/विनियमवाली 2016 में दिए व्यवस्था के तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अलावा किसी भी विभाग के अधिकारी द्वारा ना तो निरीक्षण किया जाएगा और ना ही किसी प्रकार की नोटिस दी जाएगी। 
Objection to education department's interference in investigation of  madrassas Chairman Dr. Iftikhar Ahmed Javed said that only the Minority  Welfare Department has the right to inspect madrassas | बोर्ड के अध्यक्ष  बोले-जांच

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag