- अब पाक को हराकर शीर्ष पर आने का प्रयास करेगी दक्षिण अफ्रीका : डुमिनी

अब पाक को हराकर शीर्ष पर आने का प्रयास करेगी दक्षिण अफ्रीका : डुमिनी

मुंबई । दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी इस बार विश्व कप में अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि टीम जीत के इस सिलसिले को चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले में जारी रखने का प्रयास करेगी। टीम को अब तक केवल एक ही बार हार का सामना करना पड़ा है। उसे नीदरलैंड ने उलफेर का शिकार बनाया था। 
JP Duminy announced his all-time IPL playing XI, given place to only two  Indians - India TV Hindi


डुमिनी ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद कहा, ‘इससे हमारा मनोबल बढ़ा है। लगातार जीत से लय के साथ ही आत्मविश्वास भी आता है। इससे आप लगातार मुकाबलों में जीत के बारे में सोचते हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब शुक्रवार को पाकिस्तान को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास करेगी। अभी भारतीय टीम नंबर एक पर है। डुमिनी ने कहा, ‘पाक के खिलाफ बड़े मैच में हम निश्चित रूप से जीत का आनंद लेना चाहते हैं। ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम सुधार कर सकते हैं, हमेशा ऐसे क्षेत्र होते हैं जिन पर आप ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और देख सकते हैं कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं। पाक के खिलाफ होने वाला मैच हमारे लिए अहम रहेगा है। 

Former Cricketer JP Duminy will be South Africa cricket team strategic  advisor in T20 world cup 2021 in UAE and Oman - Latest Cricket News - टी-20  वर्ल्ड कप के लिए जेपी

ये भी जानिए...........

विश्वकप के बाद हटाये जा सकते है पाक कप्तान बाबर आजम


लगातार जीत के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की लक्ष्य का पीछा करते समय दबाव झेलने की क्षमता पर पर संदेह बना हुआ है। अब तक टीम ने प्रत्येक जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाकर हासिल की है। डुमिनी का मानना है कि उनकी टीम तैयार होगी क्योंकि उनका मंत्र हालातों को अच्छी तरह से समझना है। डुमिनी ने कहा कि हमारी गेंदबाजी भी अच्छी है क्योंकि हमारे पास कासिगो रबादा जैसा अनुभवी गेंदबाज है। 
डूमिनी ने कहा, ‘लोगों ने उसका समर्थन किया है, मार्को यानसेन युवा है, उसके पास जो नियंत्रण है वह शानदार है। वह नई गेंद को स्विंग करता है जिससे हम काफी उत्साहित हैं। क्विंटन डिकॉक मौजूदा विश्व कप के पांच मैचों में तीन शतक लगा चुके हैं और उनसे हमें आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। 
JP Duminy। डुमिनी विश्व कप के बाद लेंगे वनडे से संन्यास, कहा- परिवार के साथ  समय बिताऊंगा

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag