- गहलोत के बयानों ने बढ़ाई स‎चिन पायलट की ‎दिक्कतें

गहलोत के बयानों ने बढ़ाई स‎चिन पायलट की ‎दिक्कतें

जयपुर। राजस्थान के सीएम और कांग्रेस के व‎रिष्ठ नेता अशोक गहलोत ‎के ‎जिस तरह से बयान आ रहे हैं उन्हे लेकर कांग्रेस के कई नेता भारी ‎चिंता में हैं। एक तो गहलोत के बयानों से साफ संकेत हैं ‎कि वे ‎किसी भी सूरत में सीएम पद नहीं छोड़ंगे। हालांक सीएम पद भी गहलोत को नहीं छोड़ रहा है। कुल ‎मिलाकर एक नहीं कई बार गहलोत कह चुके हैं ‎कि मैं सीएम पद क्यों छोड़ू? ऐसे में सवाल उठता है ‎कि आ‎खिरकार सालों से सीएम पद पाने का इंतजार कर रहे स‎चिन पायलट का क्या होगा। उधर राजनी‎तिक के जानकार कहते सुने जाते हैं ‎कि गहलोत ऐसे बयान जानबूझकर देते हैं ता‎कि स‎चिन पायलट को और  अ‎धिक ‎चिढ़ाया जा सके।

टिकट बंटवारे पर गहलोत का बड़ा बयान, सचिन पायलट के साथ मिलकर बगावत करने  वालों का विरोध नहीं किया | Ashok Gehlot and Sachin Pilot Rajasthan Assembly  Election Date Congress ...
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अशोक गहलोत को भले ही मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित नहीं किया है, लेकिन वह खुद यह साफ करने में जुटे हैं कि यदि जीत मिली तो एक बार फिर कुर्सी पर वही बैठेंगे। हाल ही में इस बात को संकेत में कहने वाले गहलोत ने अब और खुलकर दावेदारी पेश की है। गहलोत ने कहा है कि यदि लोग उनके नाम पर वोट देंगे तो वह पद क्यों छोड़ेंगे। गहलोत की ओर से यह कहे जाने के बाद अब नजरें सचिन पायलट पर होंगी जो कांग्रेस की जीत के बाद कमान मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।एक इंटरव्यू में गहलोत ने मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी पेश की और यह भरोसा जताया कि इस बार राजस्थान में तीन दशक पुराना रिवाज बदल जाएगा।

सचिन पायलट को लेकर प्रियंका गांधी की बात क्यों नहीं मान रहे गहलोत? - Sachin  Pilot meets Sonia Gandhi for Rajasthan Congress Crisis why CM Ashok Gehlot  is not listening to Priyanka
 राजस्थान में 5 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस की सरकार की परंपरा पर गहलोत ने कहा, मुझे लगता है इस बार यह रिवाज बदल जाएगा। हमने योजनाओं और प्रॉजेक्ट्स के साथ बहुत अच्छा काम किया है। लोगों ने महसूस किया है कि राज्य के इतिहास में कभी ऐसा काम नहीं हुआ था। राजस्थान मॉडल की अब दूसरे राज्यों में भी चर्चा हो रही है। यह रेगिस्तानी राज्य है जो सूखा प्रभावित और पिछड़ा भी है। लेकिन इसके बावजूद हम गवर्नेंस का मॉडल बन गए हैं।गहलोत से पूछा गया कि वह मुख्यमंत्री हैं, लेकिन कांग्रेस का अगला मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, अभी मुख्यमंत्री पद पर बोलने की जरूरत नहीं है। हमारी पार्टी की विशेषता है कि हाई कमान जब किसी के पक्ष में फैसला करता है तो कोई भविष्य में इसे चुनौती नहीं देता।
ये भी जानिए...........
Congress Statement Over Sachin Pilots Day-long Fast Against Rajasthan Ashok  Gehlot Govt - सचिन पायलट का अनशन पार्टी विरोधी गतिविधि : कांग्रेस | India  In Hindi
गहलोत ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है और ना ही छोड़ेंगा। इसको लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं कैसे कह सकता हूं कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा या मैं सीएम नहीं रहूंगा? पार्टी हित में मैंने वह बात कही, ताकि दूसरे महसूस करें कि वे भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं और कोई स्थायी सीएम नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। मुख्यमंत्री का सवाल तभी उठेगा जब हम जीतेंगे। पार्टी तभी जीतेगी जब लोग जानते हैं कि उन्हें किसके लिए वोट करना है। मैं पार्टी के लिए जगह खत्म नहीं कर सकता। यदि मैंने काम किया है और लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया है और वो मेरे लिए वोट कर रहे हैं, मैं क्यों वह जगह खत्म करूंगा। 
Congress Leader Sachin Pilot Targets His Own Government And CM Ashok Gehlot  On Paper Leak Issue | Rajasthan Politics: नहीं खत्म हुए पायलट-गहलोत के  मतभेद? अब पूर्व डिप्टी सीएम ने अपनी ही

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag