-
गहलोत के बयानों ने बढ़ाई सचिन पायलट की दिक्कतें
जयपुर। राजस्थान के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के जिस तरह से बयान आ रहे हैं उन्हे लेकर कांग्रेस के कई नेता भारी चिंता में हैं। एक तो गहलोत के बयानों से साफ संकेत हैं कि वे किसी भी सूरत में सीएम पद नहीं छोड़ंगे। हालांक सीएम पद भी गहलोत को नहीं छोड़ रहा है। कुल मिलाकर एक नहीं कई बार गहलोत कह चुके हैं कि मैं सीएम पद क्यों छोड़ू? ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार सालों से सीएम पद पाने का इंतजार कर रहे सचिन पायलट का क्या होगा। उधर राजनीतिक के जानकार कहते सुने जाते हैं कि गहलोत ऐसे बयान जानबूझकर देते हैं ताकि सचिन पायलट को और अधिक चिढ़ाया जा सके।
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अशोक गहलोत को भले ही मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित नहीं किया है, लेकिन वह खुद यह साफ करने में जुटे हैं कि यदि जीत मिली तो एक बार फिर कुर्सी पर वही बैठेंगे। हाल ही में इस बात को संकेत में कहने वाले गहलोत ने अब और खुलकर दावेदारी पेश की है। गहलोत ने कहा है कि यदि लोग उनके नाम पर वोट देंगे तो वह पद क्यों छोड़ेंगे। गहलोत की ओर से यह कहे जाने के बाद अब नजरें सचिन पायलट पर होंगी जो कांग्रेस की जीत के बाद कमान मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।एक इंटरव्यू में गहलोत ने मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी पेश की और यह भरोसा जताया कि इस बार राजस्थान में तीन दशक पुराना रिवाज बदल जाएगा।
राजस्थान में 5 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस की सरकार की परंपरा पर गहलोत ने कहा, मुझे लगता है इस बार यह रिवाज बदल जाएगा। हमने योजनाओं और प्रॉजेक्ट्स के साथ बहुत अच्छा काम किया है। लोगों ने महसूस किया है कि राज्य के इतिहास में कभी ऐसा काम नहीं हुआ था। राजस्थान मॉडल की अब दूसरे राज्यों में भी चर्चा हो रही है। यह रेगिस्तानी राज्य है जो सूखा प्रभावित और पिछड़ा भी है। लेकिन इसके बावजूद हम गवर्नेंस का मॉडल बन गए हैं।गहलोत से पूछा गया कि वह मुख्यमंत्री हैं, लेकिन कांग्रेस का अगला मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, अभी मुख्यमंत्री पद पर बोलने की जरूरत नहीं है। हमारी पार्टी की विशेषता है कि हाई कमान जब किसी के पक्ष में फैसला करता है तो कोई भविष्य में इसे चुनौती नहीं देता।
गहलोत ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है और ना ही छोड़ेंगा। इसको लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं कैसे कह सकता हूं कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा या मैं सीएम नहीं रहूंगा? पार्टी हित में मैंने वह बात कही, ताकि दूसरे महसूस करें कि वे भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं और कोई स्थायी सीएम नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। मुख्यमंत्री का सवाल तभी उठेगा जब हम जीतेंगे। पार्टी तभी जीतेगी जब लोग जानते हैं कि उन्हें किसके लिए वोट करना है। मैं पार्टी के लिए जगह खत्म नहीं कर सकता। यदि मैंने काम किया है और लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया है और वो मेरे लिए वोट कर रहे हैं, मैं क्यों वह जगह खत्म करूंगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!