-
लक्ष्मण हो सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल इस साल के अंत में समाप्त हो रहा है। अब तक मिले संकेतों के अनुसार द्रविड़ अपने अनुबंध को बढ़ाये जाने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में भारतीय टीम का नया कोच कौन होगा ये सवाल उठ रहा है। इसके लिए रेस में पूर्व बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण सबसे आगे हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादम (एनसीए) के प्रमुख लक्ष्मण को अगले कोच की जिम्मेदारी मिलने की अधिक संभावनाएं हैं।
इसका कारण ये है कि द्रविड़ ने जब भी ब्रेक लिया है, तो लक्ष्मण को ही हमेशा प्रभार मिला है। विश्व कप के तुरंत बाद होने वाली सीरीज में भी ऐसा ही जारी रहने की उम्मीद है। अगर नए कोच के लिए आवेदन मंगवाए जाते हैं, तो लक्ष्मण काफी मजबूत दावेदार होंगे क्योंकि बीसीसीआई ने एक मॉडल तैयार बनाया है, जहां एनसीए के हेड और सारी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को इसके लिए तैयार किया जाता है। ऐसे में लक्ष्मण सबसे फिट नजर आते हैं।
वहीं द्रविड़ टी20 लीग में कोच के रुप में वापसी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को छोड़कर सभी को आराम दिया जा सकता है। सूर्या को टीम की कमान मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, जो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के अलावा एशियन खेलों की टीम का हिस्सा थे। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को ब्रेक दिए जाने की संभावना है, जिससे कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तरोताजा हो सकें।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!