-
29वें मैच में 18 हजार रन का आंकड़ा पूरा करके रोहित शर्मा बनाएंगे नया रिकार्ड
नई दिल्ली । टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के 29वें मैच में 18 हजार रन का आंकड़ा पूरा करके एक नया रिकार्ड बना सकते हैं। इसक साथ ही वह अपने नाम 2 नए रिकॉर्ड भी दर्ज कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने सामने होंगी। मौजूदा विश्व कप में रोहित बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड को पराजित कर विश्व कप में जीत का सिक्सर लगाना चाहेगी। टीम इंडिया की लगातार 5 जीत में कप्तान रोहित का अहम रोल रहा है।
भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी। रोहित शर्मा इस मैच में 18000 इंटरनेशनल रन पूरे कर सकते हैं। उन्हें इस आंकड़े पर पहुंचने के लिए केवल 47 रन की जरूरत है। गौरतलब है कि 36 साल के रोहित 456 इंटरनेशन मैचों में 43.36 की औसत से अभी तक 17963 रन जोड़ चुके हैं। उन्होंने 52 टेस्ट में 3677 रन बनाए हैं वहीं 256 वनडे में उनके नाम 10423 रन दर्ज हैं। 148 टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा अब तक 3853 रन जोड़ चुके हैं।
इसके साथ ही रोहित के पास सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के क्लब में पहुंचने का सुनहरा मौका मिल सकता है। भारत की ओर से अभी तक 4 बल्लेबाज ने 18 हजार या इससे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। रोहित मौजूदा विश्व कप के 5 मैचों में 311 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के साथ मिलकर अपना औ शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, रोहित और विराट पिछले महीने एशिया कप में सबसे तेज 5000 वनडे रन जोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दोनों ने अभी तक 90 वनडे पारियों में 5183 रन की साझेदारी की है। इस दौरान 18 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। विराट और रोहित को हिटमैन और शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 11 रन की दरकार है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!