-
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की शर्मनाक हार का बनाया मजाक, खूब चले मीम्स
नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की शर्मनाक हार का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हरा दिया, इसपर मीम्स भी खूब चलाए जा रहे हैं। इस हार से अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 से लगभग पत्ता कट चुका है। अपना छठा मैच खेल रही पाकिस्तान को चौथी हार झेलनी पड़ी है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने चेन्नई के मैदान पर 1 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान के अरमानों पर बुरी तरह से पानी फेर दिया।
पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम और सऊद शकील के अर्धशतकों की बदौलत 270 रन बनाए थे। पाक ओपनर शकीफ 9 और इमाम उल हक 12 के आऊट होने के बाद रिजवान 31 ने सहयोग किया। मध्यक्रम में शादाब खान ने 36 गेंदों पर 43 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी 4 तो मार्को जेन्सन 3, जेराड 2 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम 1 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!