- सोशल मी‎डिया पर पाकिस्तान की शर्मनाक हार का बनाया मजाक, खूब चले मीम्स

सोशल मी‎डिया पर पाकिस्तान की शर्मनाक हार का बनाया मजाक, खूब चले मीम्स

नई दिल्ली । सोशल मी‎डिया पर पाकिस्तान की शर्मनाक हार का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। बता दें ‎कि द‎क्षिण अफ्रीका ने पा‎किस्तान को ‎हरा ‎दिया, इसपर मीम्स भी खूब चलाए जा रहे हैं। इस हार से अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 से लगभग पत्ता कट चुका है। अपना छठा मैच खेल रही पाकिस्तान को चौथी हार झेलनी पड़ी है। बता दें ‎कि दक्षिण अफ्रीका ने चेन्नई के मैदान पर 1 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान के अरमानों पर बुरी तरह से पानी फेर दिया। 

ये भी जानिए...................
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, सोशल मीडिया पर उड़ा  मजाक, फनी
पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम और सऊद शकील के अर्धशतकों की बदौलत 270 रन बनाए थे। पाक ओपनर शकीफ 9 और इमाम उल हक 12 के आऊट होने के बाद रिजवान 31 ने सहयोग किया। मध्यक्रम में शादाब खान ने 36 गेंदों पर 43 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी 4 तो मार्को जेन्सन 3, जेराड 2 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम 1 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। 
PAK vs SA : पाकिस्तान की शर्मनाक हार, सोशल मीडिया पर चले मीम्स, उड़ा मजाक -  pak vs sa pakistan s shameful defeat memes circulated on social media-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag