- खराब अंपायरिंग पर भड़के हरभजन, आईसीसी से की ‎नियम बदलने की मांग

खराब अंपायरिंग पर भड़के हरभजन, आईसीसी से की ‎नियम बदलने की मांग

नई दिल्ली । खराब अंपाय‎रिंग के कारण पा‎किस्तान को मैच हाथ से गंवाना पड़ा। जब‎कि ‎क्रिकेट के ‎दिग्गज ‎खिला‎डि़यों ने भी आईसीसी से ‎नियम बदलने की मांग की है। क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत चेपाक के मैदान पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों एक विकेट से हार झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है ‎कि पाकिस्तान की हार की एक वजह खराब अंपायरिंग भी बनी। कई क्रिकेटर दिग्गजों ने मैच के दौरान हुई अंपायरिंग को जीत हार का बड़ा कारक बताया। भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा- खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा। आईसीसी को इस नियम को बदलना चाहिए, अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो आउट है, अंपायर ने आउट दिया या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए, अन्यथा तकनीक का क्या फायदा। और तो और बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- यह शम्सी आऊट था भाई।
'Few rules should be changed': Harbhajan Singh wants umpire's call done  away with | Cricket News - Times of India


 वहीं इरफान पठान ने लिखा- दो कॉलें टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गईं। वाइड और एलबीडब्ल्यू। ऐसा लगता है कि इस विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका को अच्छे भाग्य के कारण गेम मिला है। बताया जा रहा है ‎कि पाकिस्तान की हार की वजह उनकी दिशाहीन गेंदबाजी भी रही है। उनके 6 गेंदबाजों ने कुल 15 वाइड गेंदें फेंकीं। अंत के ओवरों में पाकिस्तान किफायती गेंदबाजी कर रहा था। अफ्रीकी बल्लेबाज बल्ले से रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजी ने कई वाइड फेंककर मैच गंवा दिया। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 5, शाहीन अफरीदी ने 3, हैरिस राऊफ ने 2, मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 तो उसमा मीर ने 1 वाइड गेंद फेंकी। यही नहीं क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर अंपायर्स की खूब निंदा की।
ये भी जानिए...................
Harbhajan Singh On Pakistan Defeat Against South Africa ICC Rules And Bad  Umpiring WC 2023 | PAK Vs SA: 'खराब अंपायरिंग और बेकार नियम...', पाकिस्तान  की हार के बाद हरभजन सिंह ने

गौरतलब है ‎कि पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम और सऊद शकील के अर्धशतकों की बदौलत 270 रन बनाए थे। पाक ओपनर शकीफ 9 और इमाम उल हक 12 के आऊट होने के बाद रिजवान 31 ने सहयोग किया। मध्यक्रम में शादाब खान ने 36 गेंदों पर 43 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी 4 तो मार्को जेन्सन 3, जेराड 2 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम 1 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने 250 रन पर ही आठ विकेट गंवा लिए थे लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। 
Harbhajan Singh blames bad umpiring for Pakistan's defeat against South  Africa, asks ICC to change rule - BJ Sports - Cricket Prediction, Live Score

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag