- अगले 3 मैच हम पाकिस्तान के लिए खेलेंगे : बाबर आजम

अगले 3 मैच हम पाकिस्तान के लिए खेलेंगे : बाबर आजम

नई दिल्ली । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है ‎कि वह अगले तीन मैच पा‎किस्तान के ‎लिए खेलेंगे। गौरतलब है ‎कि  क्रिकेट विश्व कप में पहले 2 मुकाबले जीतने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब लगातार 4 मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। उन्होंने  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहद अहम मुकाबला एक विकेट से गंवा दिया। मैच के दौरान पाक गेंदबाजों की दिशाहीन गेंदबाजी और अंपायरिंग पर भी सवाल उठाए जा रहे हें। बहरहाल, मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस पर बात करते हुए कहा कि हम जीत के बेहद करीब थे लेकिन हमारा अंत अच्छा नहीं रहा। पूरी टीम के लिए बेहद निराशाजनक क्षण है। हमने उनका बहुत अच्छी तरह से मुकाबला किया था।  



बाबर ने कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजी करते हुए हम 10-15 रन कम रह गए। बाबर ने कहा ‎कि तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। यह खेल का हिस्सा है। डीआरएस भी खेल का हिस्सा है। अगर आऊट हो जाता तो इससे हमें फायदा होता। हमारे पास यह मैच जीतने और दौड़ में बने रहने का अवसर होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम अगले 3 मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और पाकिस्तान के लिए खेलेंगे। देखते हैं उसके बाद हम कहां खड़े होंगे।गौरतलब है ‎कि पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम और सऊद शकील के अर्धशतकों की बदौलत 270 रन बनाए थे। पाक ओपनर शकीफ 9 और इमाम उल हक 12 के आऊट होने के बाद रिजवान 31 ने सहयोग किया। 
ये भी जानिए...................

Babar Azam says we were 10 to 15 runs short vs South Africa and DRS it is  part of the game - साउथ अफ्रीका के खिलाफ कहां पिछड़ गई पाकिस्तान की टीम?
मध्यक्रम में शादाब खान ने 36 गेंदों पर 43 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी 4 तो मार्को जेन्सन 3, जेराड 2 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम 1 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने 250 रन पर ही आठ विकेट गंवा लिए थे लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। तबरेज शम्सी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए विजयी चौका लगाया। विश्व कप में पाक का सफर देखें तो नीदरलैंड से 81 रन से जीते, जब‎कि श्रीलंका से 6 विकेट से जीते। इसके बाद  भारत से 7 विकेट से हारे तथा ऑस्ट्रेलिया से 62 रन से हारे। वहीं अफगानिस्तान से 8 विकेट से तथा दक्षिण अफ्रीका से 1 विकेट से हारे हैं। 
Babar Azam Half Century New Zealand Vs Pakistan ICC Cricket World Cup  Warm-up Matches 2023 | World Cup 2023: भारत में अपने पहले मैच में बाबर आज़म  ने जड़ा अर्धशतक, न्यूजीलैंड के

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag