- सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा-पीएम मोदी नहीं रखेंगे म‎स्जिद की नींव

सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा-पीएम मोदी नहीं रखेंगे म‎स्जिद की नींव

लखनऊ। बीते कुछ ‎दिनों से मांग उठ रहीं थी ‎कि अयोध्या के धन्नीपुर गांव में बनने वाली म‎स्जिद की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखें। माना जा रहा था ‎कि इसके ‎लिए एक पत्र भी भेजा जाएगा। इसके बाद से ही मोदी आएंगे,नहीं आएंगे,के कयास शुरु हो गए थे। श‎निवार को ऐसे तमाम कयासों को यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने ‎विराम लगाते हुए,इस कार्यक्रम में पीएम को आंम‎त्रित करने से इंकार कर ‎दिया। यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड (यूपीएससीडब्ल्यूबी) ने स्पष्ट कर दिया है 


मुस्लिम समुदाय चाहता है पीएम रखें अयोध्या मस्जिद की आधारशिला? सुन्नी वक्फ  बोर्ड ने कही यह

कि ऐसा कुछ नहीं है। किसी मस्जिद के लिए भूमिपूजन या शिलान्यास समारोह की अवधारणा और उनका ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है। इसके अलावा, बोर्ड ने पुराने वास्तुशिल्प डिजाइनों की जगह नई भव्य मस्जिद की बात भी कही है। यह मस्जिद राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आवंटित पांच एकड़ भूमि पर बनेगी।इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने कहा, बोर्ड की ऐसी कोई योजना नहीं है। ये रिपोर्टें निराधार हैं, क्योंकि मस्जिद के लिए भूमिपूजन या शिलान्यास समारोह की ऐसी कोई अवधारणा नहीं है। 

ये भी जानिए...................
UP Shia and Sunni Waqf Board term ends will now be under UP government -  यूपी शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकाल खत्म, अब सरकार के अधीन रहेंगे ,  उत्तर प्रदेश न्यूज
यह पहली बार नहीं है जब बोर्ड ने मस्जिद के अनुमानित शिलान्यास समारोह से संबंधित सवालों पर अपना रुख साफ किया है। 2020 में मस्जिद परिसर का खाका लॉन्च करते समय मस्जिद के शिलान्यास समारोह के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने की योजना को भी बोर्ड ने खारिज कर दिया था। बोर्ड ने यह भी कहा था कि वह मस्जिद के साथ बनने वाली सार्वजनिक उपयोग की अन्य संरचनाओं के लिए शिलान्यास या उद्घाटन समारोह आयोजित कर सकता है। इसके लिए भविष्य में किसी वीवीआईपी को आमंत्रित कर सकता है। मस्जिद के अलावा, सुन्नी बोर्ड की एक भव्य सामुदायिक रसोई, सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल और एक संग्रहालय बनाने की भी योजना है।
अयोध्या कार्यक्रम में पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित कर सकता है सुन्नी  बोर्ड | नवीनतम समाचार भारत - हिंदुस्तान टाइम्स

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag